MLA जवाहर ठाकुर प्रदेश की महिलाओं से मांगें माफी: सरोज नेगी - himachal today news
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: बीजेपी द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं अब किन्नौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज नेगी ने भी विधायक जवाहर ठाकुर के द्वारा की गई टिप्पणी को निंदनीय करार दिया है. सरोज नेगी ने कहा कि आज महिलाएं देश के विकास में अपना अहम योगदान दे रही है लेकिन जिस तरह से भाजपा के विधायक द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर बयान दिया गया है वो भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा बौखलाहट में है इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है . सरोज नेगी ने विधायक जवाहर ठाकुर को प्रदेश महिला कांग्रेस व अन्य महिलाओं से माफी मांगने को कहा है. बता दें कि बीते बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदार गए हुए थे. यहां अपने संबोधन के दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जब किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है तो वह एक वर्ष तक शोक मनाती है लेकिन प्रतिभा सिंह को न जाने कौन सी आफत आन पड़ी थी कि पति की मृत्यु के बाद चुनाव लड़ने आ गई.