गणतंत्र दिवस परेड: रिकांगपिओ आईटीबीपी मैदान में परेड की रिहर्सल करते जवान - गणतंत्र दिवस परेड
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: जिला किन्नौर में जिलास्तरीय 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) की तैयारी को लेकर पुलिस,आईटीबीपी, व होमगार्ड के जवानों ने बर्फ के बीच आईटीबीपी मैदान रिकांगपिओ में परेड (REPUBLIC DAY PARADE IN Reckong Peo) की रिहर्सल की. ऐसी कड़कढाती ठंड में भी सभी जवानों के हौसले बुलंद दिखे. जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस को पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ में मनाने का निर्णय लिया गया था लेकि बर्फबारी के चलते पुलिस मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बदलाव कर अब आईटीबीपी मैदान रिकांगपिओ में कार्यक्रम किया जाएगा. रिकांगपिओ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश वन मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे.