22 घाटों से मिलकर बना बघाट, इस रियासत के सभी राजाओं की गाथा सुनाता है यह किला - सोलन की ग्राम पंचायत शमरोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन की ग्राम पंचायत शमरोड़ के ऐतिहासिक गांव धारों की धार में बघाट रियासत के पहले राजा जामवान और रानी जामवंती ने धारों की धार किले का निर्माण करवाया था. 22 घाटों से मिलकर बना बघाट, इस रियासत के सभी राजाओं की गाथा सुनाता है.