DDU अस्पताल पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, रूटीन चेकअप के बाद चखा लंगर का स्वाद - आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार (bjp mp dr sikandar kumar) शुक्रवार को अचानक जिला अस्पताल डीडीयू (sikandar kumar visit ddu hospital ) पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने अपना रूटीन चेकअप करवाया और व्यवस्था भी देखी. इस दौरान अस्पताल में चल रहा निशुल्क लंगर में जाकर उन्होंने लंगर भी चखा. आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज, डीडीयू अस्प्ताल के एमएस डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे. डॉक्टर सिकंदर ने बताया कि डीडीयू अस्पताल में संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर में बिल्कुल घर जैसा खाना दिया जा रहा है. अस्पताल में सभी मरीजों और तीमारदारों को बेहतर खाना दिया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST