हिमाचल में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात - Renu Chadha And BJP leader Audio goes Viral
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा/डलहौजी: हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले भाजपा नेता का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. इस बार डलहौजी से भाजपा की पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ता के साथ तथाकथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से लेकर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, वन मंत्री राकेश पठानिया और अर्की से रत्नपाल के टिकट को लेकर बातचीत की. इस तथाकथित ऑडियो में कार्यकर्ता से बोल रही है कि मेरी राकेश पठानिया से बात हुई थी. वो बोल रहे थे मैं चुनाव हार रहा हूं. तथाकथित ऑडियो में कार्यकर्ता अपना नाम विपन बता रहा है. दोनों में करीब 8 मिनट 2 सेकेंड तक बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता अपने ही नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, दोनों इस बार कांग्रेस की सरकार बनने की बात बोल रहे हैं. इसके अलावा डलहौजी सीट आशा कुमारी फिर जीत हासिल करेंगी यह बात भी ऑडियो में साफ सुनाई दे रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST