NCP विधायक का शीर्षासन, शिवाजी पर राज्यपाल की कथित टिप्पणी को लेकर आक्रोश - Governor Koshyari remarks over Shivaji
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के एनसीपी विधायक संजय दौंड ने राज्यपाल के विरोध में शीर्षासन (NCP MLA Sanjay Daund sheershasan) किया. इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने (MVA MLAs protest against Governor Koshyari) जमकर नारेबाजी की. विधायक छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल कोश्यारी की कथित विवादास्पद टिप्पणी (Governor Koshyari remarks over Shivaji) का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल शिवसेना मनीषा कायंडे ने कहा, वह (गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी) किस बात का उल्लेख कर रहे हैं ? उन्हें ऐसा कहने की जरूरत नहीं थी. मनीषा ने कहा, उन्हें लगता है कि राज्यपाल भाजपा के साथ हैं और इसलिए उन्होंने सत्र शुरू होने के साथ ही ऐसा विवाद खड़ा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST