ऊना: एक युवक की बेरहमी से पिटाई के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में 8 से 10 युवक एक अन्य युवक को डंडे और लात-घूसों से पीट रहे हैं. बेहरहमी से हो रही युवक की पिटाई का ये वीडियो ऊना जिले का बताया जा रहा है.
वीडियो में मार खाता हुआ नौजवान हमलावरों से अपने बचाव की गुहार लगा रहा है, लेकिन हमलावर युवकों का ग्रुप पीड़ित युवक को बुरी तरह से पीट रहा है. हमलावर युवक वीडियो में ऊना का नाम लेते सुनाई दे रहे हैं. वहीं, युवकों की भाषा भी ऊना जिले की प्रतीत हो रही है.
वहीं, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो ऊना जिला की किस जगह का है. डीएसपी हरोली धनराज सिंह ने बताया कि युवक को पीटते हुए वायरल वीडियो की शिकायत पुलिस में आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः चंबा में गली-सड़ी हालत में मिला युवक का शव, मौके पर MLA और ग्रामीणों में हुई जमकर बहस