ऊनाः जिला ऊना में 10 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त राघव शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
जिला में 10 जनवरी को होंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिला में 10 जनवरी को 3 नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
48 वार्ड में होंगे चुनाव
6 शहरी निकायों में 50 वार्ड हैं. इसके लिए 53 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. दो वार्ड नगर पंचायत के गगरेट वार्ड नंबर 7 और दौलतपुर वार्ड नंबर 6 में उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के कारण अब 48 वार्ड में चुनाव होंगे. इसके लिए 51 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
10 जनवरी को होगा 123 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 35 हजार 509 मतदाता हैं, जो 123 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से मिले जारी दिशा-निर्देश के तहत चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ेंः एक हिमाचली जो बन गया चंडीगढ़ का प्रथम नागरिक