ऊनाः जिला में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आए. जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
एहतियात के तौर पर की जा रही सैंपलिंग
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिला में पक्षियों के एक साथ मरने के मामले भी कहीं से सामने नहीं आए हैं. कुछ दिनों पूर्व पक्षी के मौत के मामले को बर्ड फ्लू के साथ जोड़कर देखा जा रहा था. वह सरासर गलत है. इस प्रकार का कोई भी मामला जिला में सामने नहीं आया है. जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई हो. एहतियात के तौर पर जिला में सैंपलिंग की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है.
ये कहना है पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जे.एस सेन ने बताया कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. जिला में अभी तक 80 से अधिक मुर्गियों के सैंपल लिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
लोगों से की ये अपील
जिला में अभी तक कोई भी इस प्रकार का मामला सामने नहीं आया है. जिला भर में इन मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह की तरफ ध्यान ना दें.
ये भी पढे़ं- पानीपत: वोट देने से मना किया तो तीन लोगों ने शख्स पर किया जानलेवा हमला