ऊना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुलापना के लिए जिला प्रशासन ऊना सख्त कदम उठा रहा है.
तहसीलदार ऊना विजय राय ने ऊना के वार्ड नंबर 11 में चल रहे एक शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया और आयोजकों को कोविड दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.
50 लोग हो सकते हैं समारोह में शामिल
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसी भी सामाजिक, धार्मिक और अन्य समारोहों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या को अधिकतम 50 निर्धारित किया है. जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों की सख्ती के साथ अनुपालना करा रहा है. अधिकारी समय-समय पर समारोहों का निरीक्षण कर रहे हैं और उनसे सरकार के निर्देशों की पालना करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
समारोह से पहले अनुमति लेना अनिवार्य
डीसी ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. इसके लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.
कोविड नियमों का करें पालन
डीसी ऊना ने अपील की है कि अभी शादियों का सीजन है. ऐसे में सभी कोविड नियमों का पालन करें. मास्क पहनें व दो गज की दूरी के नियम का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें. सरकार द्वारा तय नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है.