ऊना: बीजेपी ने मिशन रिपीट को लेकर कसरत तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. सतपाल सिंह सत्ती ने एक बूथ 20 यूथ अभियान को मूर्त रूप देते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने का आह्वान किया. इसके अलावा सत्ती ने पार्टी के आईटी सेल को और मजबूत करने पर भी बल दिया.
सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की अपील
सत्ती ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों के जन हितैषी नीतियों का प्रचार करने के लिए भी युवाओं को उपयोगी टिप्स दिए. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ भी अभियान को तेज करने की बात कही. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रवि जैलदार ने बैठक की अध्यक्षता की.
जमीनी स्तर पर काम करने की दी नसीहत
सतपाल सिंह सत्ती ने भाजपा के मिशन रिपीट को कामयाब करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा के साथ जोड़कर मिशन रिपीट को सफल बनाने की ओर कदम बढ़ाएं. सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने कई जन हितैषी नीतियां लागू की हैं, जिनका प्रचार प्रसार हर घर तक सुनिश्चित करना होगा.
विपक्ष पर वार
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी के आईटी सेल को भी और मजबूत करना होगा, जिससे सरकार के कल्याणकारी कार्यों का प्रचार हो सके. विपक्ष निशाना साधते हुए सत्ती ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व एवं मुद्दा विहीन पार्टी बनकर रह गई है, जिसका प्रदेश ही नहीं देश में भी कोई आधार नहीं बचा है. कांग्रेस भ्रामक प्रचार का सहारा लेकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर सकती है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पहले से ही तैयारी करनी होगी.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम