ऊना : हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज पंजाब की सीमा से सटे भटोली, अजोली, मेहतपुर और कलसेहड़ा बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर सत्ती ने हिमाचल के साथ साथ पंजाब के कर्मचारियों को जहां सुरक्षा की दृष्टि से मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर बांटे. वहीं, उन्हें फल, जूस और पानी की बोतलें भी बांटी.
सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर ड्यूटी दे रहे यह सभी कर्मचारी वायरस के साथ जारी इस जंग में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. सभी लोग फ्रंटलाइन पर रहते हुए अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए तय किए गए मानकों का बाहर से आने वाले लोगों से पालन करवा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों की सुरक्षा भी जरूरी हो जाती है. इसी लिए इन्हें सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ फल और जूस आदि प्रदान किए जा रहे हैं.
छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस मौके पर कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए यह कर्मचारी फ्रंटलाइन पर रहकर सेवाएं दे रहे हैं. जिसके तहत प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए उन्हें उनके ठिकाने तक पहुंचने की सूचना के साथ साथ सरकार की गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी प्रदान कर रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर उन्हें आइसोलेट किया जा सके. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बॉर्डर पर तैनात कर्मचारी वायरस के साथ जारी इस जंग में फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मास्क और सैनिटाइजर के रूप में सुरक्षा उपकरण और खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.
यह भी पढ़ें :- व्यापारियों की मांग को पूरा करने और लोगों की जिंदगी बचाने का प्रयास कर रही सरकार: सैजल