ऊना: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा के बयान पर ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने पलटवार किया है. रायजादा ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव 2019 में धांधली करने का भी आरोप लगाया.
ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि रणधीर शर्मा को विधायक बनने की इतनी ही जल्दी है तो वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बोलें कि विधानसभा भंग करवाकर चुनाव करवा लें. रायजादा ने कहा कि चुनाव बेल्ट पेपर और बिना धन के दुरुपयोग के होना चाहिए.
बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने लोकसभा चुनावों के दौरान रामलाल ठाकुर को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में हार को लेकर नैतिकता के आधार के आधार पर इस्तीफे की मांग की थी. इसी को लेकर ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने पलटवार किया है. सतपाल रायजादा ने रणधीर शर्मा को विधानसभा भंग करवा कर दोबारा चुनाव करवाने की नसीहत दी है.
सतपाल रायजादा ने कहा कि हम चुनाव लड़ने को तैयार हैं और हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भी पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा ने किस तरह से चुनाव जीता है. भाजपा ने पैसे के बल पर चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं, रायजादा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर कहा कि पार्टी के सभी नेताओं में समन्वय बैठना चाहिए और कार्रवाई भी करनी चाहिए.
ये भी पढे़ं - मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में बागवानों को किया निराश, 'नमो 2.0' से बागवानों को आस