ऊना: जिले के छोटे से गांव कुठेड़ा खैरला से तालुक रखने वाले एवी रायजादा का पंजाबी गाना सच्चा प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. एवी के गाने को सिर्फ तीन दिनों में ही यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बता दें कि अपने इस पंजाबी वीडियो की सफलता से गदगद एवी ने नए गीत गाने के लिए काम शुरू कर दिया है. एवी को बचपन से ही गायकी का शौंक था, लेकिन छोटी उम्र में ही एवी के सिर से पिता का साया उठ गया. पिता के निधन के बाद एवी ने अपने शौंक को अपना पेशा बना लिया और माता के जागरण करने शुरू कर दिए, जिससे एवी के घर का खर्च चलने लगा.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: कंवर ग्रेवाल के नाम रही पांचवीं सांस्कृतिक संध्या, सूफी गानों से मदहोश हुआ पंडाल
एवी के सपनों को पंख लगाने में उसके दोस्तों ने उसका साथ दिया और एवी के नए गाने की रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो बनाने तक एवी की मदद की. एवी का गाना "सच्चा प्यार" 31 जुलाई को लांच हुआ था, जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. यूट्यूब पर केवल तीन दिनों में ही एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोग एवी के गाने को देख चुके हैं.
वहीं, टिकटोक पर भी एवी का गाना छा रहा है. अपनी इस उपलब्धि से गदगद एवी जल्द ही नए गानों की तैयारी में जुट गए हैं. एवी ने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-हंसराज रघुवंशी के नाम रही अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के चौथी सांस्कृतिक संध्या, स्टेज पर पहुंचते ही मचाया धमाल