ऊनाः ऊना में अदालत के आदेश पर किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे की संपत्ति नीलाम किए जाने के लिए मुनादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत ऊना में कई जगह मुनादी की गई और पोस्टर भी पंचायतों में चिपकाए गए हैं.
नीलामी से जुड़ी सारी कार्रवाईअदालत के आदेश पर ऊना के राजस्व अधिकारी की देखरेख में हो रही है. इस नीलामी से प्रभावित किसानों के लगभग 62 लाख रुपये चुकाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे विभाग की 80 कनाल की भूमि नीलाम होने जा रही है. नीलामी की तारीख 28 फरवरी तय की गई है. बता दें कि रेलवे ने करीब 62 लाख रुपये का भुगतान भूमि प्रभावितों को करना था, लेकिन निर्धारित समय में मुआवजा राशि की अदायगी न हो पाने के कारण रेलवे की भूमि को जब्त करके उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से वसूल रकम द्वारा रेलवे लाइन से विस्थापित व प्रभावितों को मुआवजा राशि अदा की जाएगी.