ETV Bharat / state

रेलवे की संपत्ति होगी नीलामी, गांव में मुनादी के साथ चिपकाए गए पोस्टर - una news

ऊना में किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे संपत्ति की नीलामी के लिए हुई मुनादी के साथ नीलामी के पोस्टर भी चिपकाए गए. अदालत के आदेश के बाद रेलवे की करोड़ों की समाप्ति नीलाम होने जा रही है.

una railway department auction
ऊना रेलवे की करोड़ों की संपत्ति होगी नीलामी
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:54 PM IST

ऊनाः ऊना में अदालत के आदेश पर किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे की संपत्ति नीलाम किए जाने के लिए मुनादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत ऊना में कई जगह मुनादी की गई और पोस्टर भी पंचायतों में चिपकाए गए हैं.

नीलामी से जुड़ी सारी कार्रवाईअदालत के आदेश पर ऊना के राजस्व अधिकारी की देखरेख में हो रही है. इस नीलामी से प्रभावित किसानों के लगभग 62 लाख रुपये चुकाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे विभाग की 80 कनाल की भूमि नीलाम होने जा रही है. नीलामी की तारीख 28 फरवरी तय की गई है. बता दें कि रेलवे ने करीब 62 लाख रुपये का भुगतान भूमि प्रभावितों को करना था, लेकिन निर्धारित समय में मुआवजा राशि की अदायगी न हो पाने के कारण रेलवे की भूमि को जब्त करके उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से वसूल रकम द्वारा रेलवे लाइन से विस्थापित व प्रभावितों को मुआवजा राशि अदा की जाएगी.

वीडियो.

ऊनाः ऊना में अदालत के आदेश पर किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे की संपत्ति नीलाम किए जाने के लिए मुनादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत ऊना में कई जगह मुनादी की गई और पोस्टर भी पंचायतों में चिपकाए गए हैं.

नीलामी से जुड़ी सारी कार्रवाईअदालत के आदेश पर ऊना के राजस्व अधिकारी की देखरेख में हो रही है. इस नीलामी से प्रभावित किसानों के लगभग 62 लाख रुपये चुकाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे विभाग की 80 कनाल की भूमि नीलाम होने जा रही है. नीलामी की तारीख 28 फरवरी तय की गई है. बता दें कि रेलवे ने करीब 62 लाख रुपये का भुगतान भूमि प्रभावितों को करना था, लेकिन निर्धारित समय में मुआवजा राशि की अदायगी न हो पाने के कारण रेलवे की भूमि को जब्त करके उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से वसूल रकम द्वारा रेलवे लाइन से विस्थापित व प्रभावितों को मुआवजा राशि अदा की जाएगी.

वीडियो.
Intro:
ऊना में किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे संपत्ति की नीलामी के लिए हुई मुनादी , नीलामी के पोस्टर भी चिपकाए । अदालत के आदेश के बाद रेलवे की करोड़ो की समाप्ति होने जा रही है नीलाम


ऊना में अदालत के आदेश पर किसानों का मुआवजा देने के लिए रेलवे की संपत्ति नीलाम किए जाने के लिए मुनादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके तहत ऊना में कई जगह मुनादी की गई और पोस्टर भी पंचायतो में चिपकाए गए है और गांव में इसको लेकर होका भी दिया गया है ये सारा कार्य अदालत के आदेश पर ऊना के राजस्व अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है । इस नीलामी के तहत प्रभावित किसानों का लगभग 62 लाख रुपया रेलवे द्वारा दिया जाना है । नीलामी 28 फरवरी को की जाएगी ।रेलवे की 80 कनाल के करीब भूमि नीलाम होने जा रही है जिसकी कीमत करोड़ो रूपये हैBody:

वी ओ 1-- ऊना में अदालत के आदेश पर ऊना जिले में रेलवे की भूमि की नीलामी के लिए मुनादी शुरू हो गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के आदेश पर तहसीलदार ऊना द्वारा यह मुनादी कराई जा रही है। रेलवे को करीब 62 लाख रुपये का भुगतान प्रभावितों को करना था लेकिन निर्धारित समय में मुआवजा राशि की अदायगी न हो पाने के कारण रेलवे की भूमि को जब्त करके उसे नीलाम करके रेलवे लाइन से विस्थापित व प्रभावितों को मुआवजा राशि अदा की जाएगी। नोटिस के मुताबिक 28 फरवरी को कोटला कलां तथा पांच मार्च को त्यूड़ी गांव में रेलवे की भूमि की नीलामी होगी। इसको लेकर राजस्व विभाग द्वारा रेलवे की कब्जे में ली गई भूमि की औपचारिक नीलामी के लिए मुनादी की कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित क्षेत्रों में नोटिस चस्पा दिए जा रहे हैं। इस भूमि की न्यूनतम कीमत निर्धारित करके न्यूनतम मूल्य से ही बोली शुरू की जाएगी। जो भी इच्छुक बोलीदाता सबसे अधिक बोली की कीमत रखेगा उसे यह संपत्ति दे दी जाएगी। यह जमीन ऊना में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। Conclusion:वहीं जमीन ऊना के त्यूड़ी गांव में है जमीन कुल 80 कनाल के करीब है और इसकी कीमत करोड़ो रूपये में है

BITE-- पुष्पिंदर कुमार पटवारी( गांव कोटला कलां)
RAILWAY LAND MATTER 2



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.