ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए मदद को हाथ बढ़ाए हैं. कोविड-19 के चलते पैदा हुई बेहद विकट परिस्थिति में 75 लाख रुपये की लागत से महज 2 सप्ताह के भीतर इस प्लांट को तैयार किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
इसी के चलते मंगलवार सुबह एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की अगुवाई में गुजरात के सूरत से आई टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए मौके का जायजा लिया. गौरतलब है कि इस प्लांट की स्थापना से जिला में ऑक्सीजन संकट पर लगाम कसने में काफी मदद मिलेगी.
500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा
हरोली उप-मंडल के तहत पालकवाह में 500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे 100 बिस्तरों को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी. कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मदद मांगी थी, जिस पर उन्होंने पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर निरंतर सहयोग कर रहे हैं
इसी को लेकर मंगलवार सुबह गुजरात के सूरत से आई एक टीम ने एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार की अगुवाई में एसडीएम हरोली गौरव चौधरी के साथ मौके का मुआयना किया. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए इस संकट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर निरंतर सहयोग कर रहे हैं.
15 से 20 दिन में यह प्लांट तैयार हो जाएगा
करीब 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट को महज 2 सप्ताह के भीतर चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. इस प्लांट की शुरू होने से जिला में ऑक्सीजन संकट पर काफी लगाम कसी जा सकेगी. सूरत से आई सर्वेक्षण टीम के प्रभारी मंजीत जुनेजा ने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऑर्डर दिया है और 15 से 20 दिन में यह प्लांट तैयार हो जाएगा.
जल्द शुरू होगा काम
वहीं, सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पालकवाह कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी प्रदान की है और आज सूरत से आई टीम ने पालकवाह का दौरा कर जायजा लिया है और जल्द ही इस प्लांट को तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा.
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बेहतर प्रबंधन कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं जोकि एक बेहतर कदम है.
ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच