ऊना: नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को अजिबो गरीब ढंग से जागरूक किया. बिना हेलमेट लगाये वाहन चालकों को फूलों के हार पहनाकर किया सम्मानित, साथ ही हेलमेट पहनने की दिलाई शपथ.
नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी की और से ख्वाजा मंदिर संतोषगढ़ के पास हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया. नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी, नोडल क्लब लुथड़े, विकास सभा सासन और पुलिस चौकी संतोषगढ़ के संयुक्त रूप में चलाए गए अभियान के तहत बिना हेलमेट के वाहन चालकों को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे से हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलवाई गई.
नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी ने सड़क जागरूकता शिविर में हेलमेट पहने चालकों को चॉकलेट देकर हौंसला अफजाई की. इस दौरान चालकों से आह्वान किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें. नवज्योति के प्रधान नवीन कुमार ने कहा कि हर साल भारत में करीब 19 हजार चालक बिना हेलमेट के अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं. अगर लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो यह दर काफी हद तक नीचे आ सकती है.