ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर पर तीखा जबाबी हमला बोला है. मुकेश ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बयानबाजी करके सीएम जयराम लक्ष्मण रेखा लांघने का प्रयास न करें.
मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम को अनिल शर्मा का हवाला देते हुए अपना कुनबा संभालने की नसीहत भी दी है. अनुराग ठाकुर पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर जनसभाओं में कांग्रेस को कोसने की बजाय अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखे, क्योंकि हमीरपुर में 25 वर्षों से भाजपा के सांसद जीते हैं. भाजपा प्रवक्ता राम कुमार के आरोपों पर मुकेश ने राम कुमार को हारे, नकारे, पीटे और हताश करार देते हुए कुछ नहीं बोला.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार भाजपा पर आक्रामक रूख अपनाये हुए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता को लेकर सीएम जयराम ठाकुर के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी की योग्यता यह है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी अगुवाई में ही कांग्रेस ने तीन राज्यों में फतेह हासिल की है.
पढ़ें- हिमाचल में BJP को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के क्षेत्र के विकास में कांग्रेस द्वारा अड़ंगे डालने के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि 25 सालों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के सांसद जीत रहे है और इसलिए अनुराग को बार बार कांग्रेस को कोसने की बजाय अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखना चाहिए. मुकेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने पांच सालों में कुछ नहीं किया और अंतिम दिनों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के शिलान्यास करवाए.
हरोली विधानसभा क्षेत्र में दो बार मुकेश अग्निहोत्री का मुकाबला कर चुके भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने मुकेश पर नशा माफिया को संरक्षण देने और धनबल का प्रयोग करके चुनाव जीतने के आरोप जड़ा था. जिसपर मुकेश ने राम कुमार को हारे, नकारे और हताश करार देते हुए उनके आरोपों का जबाब देने से इंकार कर दिया.