ETV Bharat / state

सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद बोलीं शहीद बृजेश की पत्नी, कहा- इस एक्शन से कलेजे को ठंडक मिली है

सर्जिकल स्ट्राइक 2 से शहीद बृजेश के परिवार में खुशी. कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे बृजेश.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 2:45 PM IST

शहीद बृजेश का परिवार

ऊना: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बंगाणा के शहीद बृजेश की पत्नी श्वेता और उनका परिवार खुश है. श्वेता ने कहा कि वायु सेना की इस कार्रवाई से कलेजे को ठंड मिली है.

Martyr brijesh wife spoke on surgical strike
शहीद बृजेश का परिवार

जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा गांव ननांवी के रहने वाले 22 आरआर के लांस नायक बृजेश कुमार कुछ माह पहले जम्मू कश्मीर हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. वायु सेना की एयर स्ट्राइक से शहीद बृजेश के परिवार में खुशी है.

undefined

वहीं बृजेश की माता धुव्री देवी का कहना है कि बेटे के शहीदहोने पर दुख तो है लेकिन बेटादेशके लिए शहीद हुआ है उसके लिए खुशीभीहै. बेटे की शहादत के कुछ माह बाद हुए पुलवामा हमले ने हमारे जख्म फिर से ताजा कर दिए थे. और ये बात खलती थी कि हमारी सरकार कब इन आतंकियों को मार कर शहीद का बदला लेंगे. जब मंगलवार को खबर सुनी कि भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया हैतो दिल को बड़ा सुकून मिला है.

Martyr brijesh wife spoke on surgical strike
शहीद बृजेश का परिवार

वहीं बृजेश की गर्भवती पत्नी श्वेता ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं कि हमारे शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया गया. अगर इन आतंकियों से बदला नहीं लेते तो ये लोग बार-बार हमारे जवानों पर पीछे से हमला करते रहेंगे. इन आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था और इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक आगे भी जारी रहनी चाहिए.

undefined

ऊना: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बंगाणा के शहीद बृजेश की पत्नी श्वेता और उनका परिवार खुश है. श्वेता ने कहा कि वायु सेना की इस कार्रवाई से कलेजे को ठंड मिली है.

Martyr brijesh wife spoke on surgical strike
शहीद बृजेश का परिवार

जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा गांव ननांवी के रहने वाले 22 आरआर के लांस नायक बृजेश कुमार कुछ माह पहले जम्मू कश्मीर हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. वायु सेना की एयर स्ट्राइक से शहीद बृजेश के परिवार में खुशी है.

undefined

वहीं बृजेश की माता धुव्री देवी का कहना है कि बेटे के शहीदहोने पर दुख तो है लेकिन बेटादेशके लिए शहीद हुआ है उसके लिए खुशीभीहै. बेटे की शहादत के कुछ माह बाद हुए पुलवामा हमले ने हमारे जख्म फिर से ताजा कर दिए थे. और ये बात खलती थी कि हमारी सरकार कब इन आतंकियों को मार कर शहीद का बदला लेंगे. जब मंगलवार को खबर सुनी कि भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया हैतो दिल को बड़ा सुकून मिला है.

Martyr brijesh wife spoke on surgical strike
शहीद बृजेश का परिवार

वहीं बृजेश की गर्भवती पत्नी श्वेता ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं कि हमारे शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया गया. अगर इन आतंकियों से बदला नहीं लेते तो ये लोग बार-बार हमारे जवानों पर पीछे से हमला करते रहेंगे. इन आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था और इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक आगे भी जारी रहनी चाहिए.

undefined
ऊना 
 कुछ माह पहले जम्मू कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में बंगाणा का जांबाज बृजेश  हुआ था शहीद, एयर स्ट्राइक की खबर सुनने के बाद शहीद की पत्नी और माता ने कहा अब कुछ कलेजे में पड़ी ठंड। 
 जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा गांव ननांवी के सैनिक का कुछ माह पहले जम्मू कश्मीर आतंकी मुठभेड़  में  सेना की 22 आरआर के लांस नायक ब्रजेश  कुमार शहीद हुए थे। बृजेश  कुमार के परिवार के सदस्यों ने वाायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर पर  एयर स्ट्राइक कर राहत की सांस ली है। वहीं बृजेश  की माता धुव्री देवी का कहना है कि बेटे  के शहीद होने पर दुख तो है परन्तु बेटा  देश  के लिए शहीद हुआ है उसके लिए खुशी  भी है परन्तु जब से बेटा शहीद हुआ था  और उसके कुछ समय बाद  पुलवामा में दोवारा से हमारे कई जवान शहीद हो गए थे तो हर दिन मन में यह बात

खतली चली आ रही थी कि हमारी सरकार कब इन आंतकियों को मार कर हमारे शहीद हुए जवानों का बदला लेगी परन्तु जब मंगलवार को खबर सुनी कि भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पर सर्जिकल स्ट्राइक क्र आतंकियों को मार गिराया है तो मन व दिल को बहुत ठंड पडी।,
वहीं  बृजेश  की गर्भवति पत्नि श्वेता  ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले  से बहुत खुश  है कि हमारे शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया।  अगर इन आंतकियों से बदला नहीं लेते तो यह  लोग बार बार हमारे जवानों पर पिछे से हमला करते रहेगें। इन आंतकियों को सबक सिखाना जरूरी था और यह अभियान आगे भी जारी ही रहना चाहिए।
बाइट-- श्वेता देवी  ( शहीद ब्रजेश की पत्नी )

 वहीँ श्वेता ने  कहा कि सरकार को शहीद हुए परिवारों का भी  ख्याल रखना चाहिए और हर संभव सहायता करनी चाहिए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.