ऊना: जिला में पुलिस थाना हरोली के तहत एसआईयू टीम ने अवैध शराब की खेप के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने हरोली के पास नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति से 21 पेटियां अवैध शराब पकड़ी गई.
वहीं, डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ बेबी (41) निवासी ऊना के रूप में हुई है.