ऊना: तकनीकी शिक्षा और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर शुक्रवार शाम को चिंतपूर्णी के साथ लगती पंचायत समनोली में पहुंचे और यहां के विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने यहां पर जन समस्याओं को भी सुना.
उद्योग मंत्री ने कहा कि सड़क, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस गांव की सड़क और नालियों की समस्या के समाधान के लिए 1करोड़ 1 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है और कार्य प्रगति पर हैं.
उन्होंने कहा कि इस गांव में पानी की भी बड़ी समस्या थी, जिसके लिए आईपीएच विभाग ने ट्यूबवेल लगा कर काफी हद तक इस समस्या को भी कम करने का काम किया है और पानी की सप्लाई की जो समस्या आ रही है उसे भी जल्द सुलझाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा देहरा संजीव शर्मा, पूर्व प्रधान कुलदीप, भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, पूर्व बीडीसी राजेन्द्र डडवाल, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष विकास ठाकुर आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में 42 लोगों ने कोरोना को दी मात, 16 मरीजों का चल रहा इलाज