ऊना: एचआरटीसी ऊना ने लंबे समय बाद दिल्ली के लिए अपना एक रूट शुरू कर दिया है. यह बस सेवा सुबह 9 बजे ऊना बस स्टैंड से दिल्ली के लिए रवाना होगी. लोग लंबे समय से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से कोटला-दिल्ली रूट पर फिर से बस सेवा बहाल कर दी गई है, जिससे जिला वासियों ने राहत की सांस ली है.
हालांकि कुछ समय पहले त्योहारी सीजन के चलते एचआरटीसी की ओर से दिल्ली के लिए कुछ विशेष बसें चलाई गई थी, लेकिन कोई भी रूट शुरू नहीं किया गया था. अब एचआरटीसी की ओर से कोटला, चिंतपूर्णी, ऊना, दिल्ली रूट शुरू कर दिया गया है.
इस सेवा के शुरू होने से ऊना के अलावा अंब व अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा जबकि शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में माथा टेकने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी अब चिंतपूर्णी पहुंचने में आसानी होगी. यह बस रूट सरकारी कर्मियों व छात्र-छात्राओं के लिए भी बहुत ही सहायक है, जो रोजाना जिला मुख्यालय जाते हैं.
बता दें कि कोरोना काल से पहले एचआरटीसी ऊना की ओर से चार बसें दिल्ली भेजी जाती थी, लेकिन फिलहाल एक ही बस रूट को दिल्ली के लिए शुरू किया गया है. इस पर जानकारी देते हुए आरएम एचआरटीसी ऊना जगनाथ शर्मा ने बताया कि दिल्ली के लिए सुबह 9 बजे यह बस रवाना होती है.