ऊनाः प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने अंब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चिंतपूर्णी हल्के के भाजपा विधायक पर ओछी राजनीति करने का आरोप जड़ा है. कुलदीप कुमार ने कहा कि अंब नगर परिषद परिषद नगर पंचायत के चुनाव में विधायक जिस प्रकार से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं, यह अपने आप में साबित करता है कि वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते. ये मतदाता को प्रभावित करने का ही काम कर रहे हैं. बाबजूद इसके जनता विधायक को नकार रही है.
जनता को बरगलाने का काम कर रही भाजपा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों को अपना बताकर जनता को बरगलाने का काम भी विधायक द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक की अपनी उपलब्धि कोई नहीं है. इसलिए कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों को ही अपना काम बता कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और जनता जानती है कि किसने विकास किया है.
ये भी पढ़ें: चंबा: पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार, नौकरी छोड़कर लड़ा था चुनाव
ये भी पढ़ें: 5 अप्रैल से शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ आएंगे स्कूल, अधिसूचना जारी