ऊना: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शहर की तस्वीर बदलने को लेकर करोड़ो रुपये के विकास कार्यो को लेकर दलबल के साथ मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान पुराने बस अड्डे पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्किंग को लेकर शिमला से आई टीम को जगहों का मुआयना कराया. जानकारी के मुताबिक शिमला से आई बस अड्डा प्राधिकरण की टीम ने कई जगह देखी.
खाली पड़ा अड्डा
बता दें कि नया बस अड्डा बनने के बाद पुराना बस अड्डा खाली पड़ा हुआ है. बीच शहर में इस जमीन पर अब शॉपिंग कॉम्पलेक्स और पार्किंग को बनाये जाने को लेकर अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण किया. सत्ती ने बताया विभाग के इंजनियर अब इस काम की रूप रेखा तैयार करेंगे. इससे एक तो सरकार को आय होगी. वहीं, लोगों को रोजगार भी मिलेगा. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास कामों को लेकर लगातार काम किया जा रहा.
अभी पूरा खाका तैयार नहीं
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा अभी पूरा खाका तैयार नहीं किया गया. यहां क्या किया जाना है. वर्कशाप भी काफी दूर है. इसलिए इसमे अंडर ग्राउंड में इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है. यह देखा जा रहा है कि लोगों को भी फायदा मिले और सरकार को भी कुछ आय मिले. सभी बातों को ध्यान में रखकर खाका तैयार किया जाएगा जिसका फायदा सभी को मिल सके.
ये भी पढ़ें : ऊना: जमीनी विवाद में बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने
ये भी पढ़ें: भारी मन से लिया गया बस किराया बढ़ाने का फैसला, सही समय आने पर कम करने पर विचार करेगी सरकार: CM