ऊना: मलांगड़ के जंगल में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गत दिनों मलांगड़ के जंगल में खैर का अवैध कटान हो रहा था, जिसकी विभाग अपने स्तर पर छानबीन कर रहा था. जांच में विभाग के एक फॉरेस्ट गार्ड की संलिप्तता पाई गई. इस संलिप्तता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों मलांगड़ के जंगल से खैर के 127 अवैध मौछे बरामद किए गए थे, जिस पर वन विभाग के बीओ अजीत सिंह, फॉरेस्ट गार्ड ठाकुर दास व अन्य सदस्यों सहित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलांगड़ में लकड़ी पकड़कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था.
मामले पर वन विभाग के अधिकारी यशुदीप सिंह का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड किया गया है.