ETV Bharat / state

बंगाणा में अवैध शिकार करने वाले 6 लोगों पर कार्रवाई, 4 घरों से बरामद किया सांबर का मांस - una police

उपमंडल बंगाणा के रामगढ़ धार में बुधवार रात एक बड़े सांभर के अवैध शिकार करने पर वन विभाग ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वन विभाग की टीम के अधिकारी संदीप सेठी ने 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया है. जिनके पास एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुई है.

illegal hunting in una
illegal hunting in una
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:02 PM IST

बंगाणा/ऊना: उपमंडल बंगाणा के रामगढ़ धार में बुधवार रात एक बड़े सांभर के अवैध शिकार करने पर वन विभाग ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गांव के ही एक व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग बंगाणा के रेंज ऑफिसर संदीप सेठी को दी.

जिला ऊना डीएफओ मृत्युंजय माधव ने बंगाणा रेंज ऑफिसर संदीप सेठी के साथ एक टीम गठित करते हुए डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल कृष्ण, गार्ड अंकुश ठाकुर और अजय ठाकुर का विशेष दस्ता बनाकर रायपुर रवाना कर दिया.

वहीं, रेंज ऑफिसर बंगाणा ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी और चार घरों से सांभर का मास भी बरामद कर लिया. कुछ हिस्सों में बांटे मास की और छानबीन भी की जा रही है. इस टीम के अधिकारी संदीप सेठी ने 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया है. जिनके पास एक लाइसेंस बंदूक भी बरामद हुई है.

रेंज ऑफिसर संदीप सेठी ने डीएफओ उना मृत्युंजय माधब को सूचना देकर उन्हें भी मौके पर बुलाया और सारा वृत्तांत सुनाया. बही रामगढ़ धार रेंज ऑफिसर को बुलाकर बन विभाग के वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 6 लोगों के तहत बंगाणा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है.

गौरतलब है कि यह अवैध शिकार का पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी काफी संख्या में अवैध शिकार होता रहा है, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से जब से रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कार्यभार संभाला है. अवैध शिकार पर काफी रोक भी लगी है और कई अवैध शिकार के मामले भी दर्ज हुए हैं.

बंगाणा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शिकार करने पर कुछ लोगों के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

बता दें कि चले कि वन विभाग ने 6 लोगों को अवैध शिकार अधिनियम के तहत पुलिस के पास भेजा है और जब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी. तो कई बड़ी मछलियां ओर सामने आएंगी. अभी तक केवल 6 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कहा कि रायपुर में अवैध शिकार पर अभी 6 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है. अभी पूछताछ में ओर बड़े नाम भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि अवैध शिकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा और जो सरकारी जंगलों में अवैध शिकार करेगा.

पढ़ें: IGMC के नए भवन में शिफ्ट हुआ निशुल्क औषधि केंद्र, खाली जगह पर बनेगा पर्ची काउंटर

बंगाणा/ऊना: उपमंडल बंगाणा के रामगढ़ धार में बुधवार रात एक बड़े सांभर के अवैध शिकार करने पर वन विभाग ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गांव के ही एक व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग बंगाणा के रेंज ऑफिसर संदीप सेठी को दी.

जिला ऊना डीएफओ मृत्युंजय माधव ने बंगाणा रेंज ऑफिसर संदीप सेठी के साथ एक टीम गठित करते हुए डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल कृष्ण, गार्ड अंकुश ठाकुर और अजय ठाकुर का विशेष दस्ता बनाकर रायपुर रवाना कर दिया.

वहीं, रेंज ऑफिसर बंगाणा ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी और चार घरों से सांभर का मास भी बरामद कर लिया. कुछ हिस्सों में बांटे मास की और छानबीन भी की जा रही है. इस टीम के अधिकारी संदीप सेठी ने 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया है. जिनके पास एक लाइसेंस बंदूक भी बरामद हुई है.

रेंज ऑफिसर संदीप सेठी ने डीएफओ उना मृत्युंजय माधब को सूचना देकर उन्हें भी मौके पर बुलाया और सारा वृत्तांत सुनाया. बही रामगढ़ धार रेंज ऑफिसर को बुलाकर बन विभाग के वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 6 लोगों के तहत बंगाणा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है.

गौरतलब है कि यह अवैध शिकार का पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी काफी संख्या में अवैध शिकार होता रहा है, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से जब से रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कार्यभार संभाला है. अवैध शिकार पर काफी रोक भी लगी है और कई अवैध शिकार के मामले भी दर्ज हुए हैं.

बंगाणा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शिकार करने पर कुछ लोगों के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

बता दें कि चले कि वन विभाग ने 6 लोगों को अवैध शिकार अधिनियम के तहत पुलिस के पास भेजा है और जब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी. तो कई बड़ी मछलियां ओर सामने आएंगी. अभी तक केवल 6 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कहा कि रायपुर में अवैध शिकार पर अभी 6 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है. अभी पूछताछ में ओर बड़े नाम भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि अवैध शिकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा और जो सरकारी जंगलों में अवैध शिकार करेगा.

पढ़ें: IGMC के नए भवन में शिफ्ट हुआ निशुल्क औषधि केंद्र, खाली जगह पर बनेगा पर्ची काउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.