ETV Bharat / state

कांग्रेस को कार्यभार संभाले बीते 10 दिन, BJP को 5 साल तक धीरज रखने की जरूरत- डिप्टी सीएम - una latest news in hindi

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार गृह जिला ऊना और अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री दूसरे ही दिन पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखे. बुधवार सुबह उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र हरोली के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की. साथ ही भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तंज कसा. (Mukesh Agnihotri on BJP)

Mukesh Agnihotri on BJP.
मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज.
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 5:34 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को अपने गृह जिला पहुंचे. वे पहले ही दौरे पर अपने गृह जिला ऊना पहुंचे थे. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. उप मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दूसरे दिन प्रशासनिक अमले के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की. इसी दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव खड्ड में बनकर तैयार हो चुके कॉलेज भवन में 10 दिन के भीतर कक्षाओं के सुचारू संचालन के निर्देश जारी किए. (Mukesh Agnihotri on BJP) (Deputy CM Mukesh Agnihotri Una Tour)

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी औपचारिकताएं कॉलेज भवन को लेकर शेष रहती हैं उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए 1 जनवरी से इस परिसर में कक्षाओं को शिफ्ट करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भी चुटकी लेते हुए उन्हें 5 साल तक धीरज रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज परिसर में 6 क्लासरूम पूरी तरह से तैयार कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि महज 3 दिन में यहां पर बिजली का कनेक्शन होगा और 31 दिसंबर तक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 1 जनवरी 2023 को यहां सुचारू रूप से कक्षाओं का संचालन हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी इस महाविद्यालय परिसर को समय-समय पर विकसित किया जाएगा. जिसके लिए कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जो भी संभव हो सकेगा, उस खेल को बढ़ावा देने के लिए यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता केवल मात्र नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं. अभी तो सरकार को कार्यभार संभाले 10 दिन का समय बीता है, 5 साल तक भाजपा के नेताओं को धीरज रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी जल्दी में भाजपा के नेता अपनी एनर्जी को व्यर्थ न करें, हमने भी 5 साल विपक्ष में समय बिताया है, लेकिन भाजपा के नेता बेहद जल्दबाजी में हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में डिप्टी CM का ग्रैंड वेलकम: ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को अपने गृह जिला पहुंचे. वे पहले ही दौरे पर अपने गृह जिला ऊना पहुंचे थे. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. उप मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दूसरे दिन प्रशासनिक अमले के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की. इसी दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव खड्ड में बनकर तैयार हो चुके कॉलेज भवन में 10 दिन के भीतर कक्षाओं के सुचारू संचालन के निर्देश जारी किए. (Mukesh Agnihotri on BJP) (Deputy CM Mukesh Agnihotri Una Tour)

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी औपचारिकताएं कॉलेज भवन को लेकर शेष रहती हैं उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए 1 जनवरी से इस परिसर में कक्षाओं को शिफ्ट करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भी चुटकी लेते हुए उन्हें 5 साल तक धीरज रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज परिसर में 6 क्लासरूम पूरी तरह से तैयार कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि महज 3 दिन में यहां पर बिजली का कनेक्शन होगा और 31 दिसंबर तक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 1 जनवरी 2023 को यहां सुचारू रूप से कक्षाओं का संचालन हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी इस महाविद्यालय परिसर को समय-समय पर विकसित किया जाएगा. जिसके लिए कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जो भी संभव हो सकेगा, उस खेल को बढ़ावा देने के लिए यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता केवल मात्र नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं. अभी तो सरकार को कार्यभार संभाले 10 दिन का समय बीता है, 5 साल तक भाजपा के नेताओं को धीरज रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी जल्दी में भाजपा के नेता अपनी एनर्जी को व्यर्थ न करें, हमने भी 5 साल विपक्ष में समय बिताया है, लेकिन भाजपा के नेता बेहद जल्दबाजी में हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में डिप्टी CM का ग्रैंड वेलकम: ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

Last Updated : Dec 21, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.