ऊना: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है. कोरोना संकट को देखते हुए बसों में निर्धारित सवारियां बैठाने को लेकर ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.
एचआरटीसी और निजी बस संचालकों को निर्देश
डीसी राघव शर्मा ने एचआरटीसी और निजी बस संचालकों को नियमों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. जिला में कोरोना के खतरे को देखते हुए बसों में निर्धारित सवारियां बैठाने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अधिकारियों को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है.
बसों में 50 फीसदी सवारी बैठाने के निर्देश
बता दें कि सरकार द्वारा 50% सवारियां ही बिठाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद भी कई स्थानों पर अधिक सवारियां बैठाने के मामले सामने आ रहे हैं. इस पर उपायुक्त बनाने सभी अधिकारियों को इस मामले पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों से इस मामले पर बसों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. साथी फेस मास्क पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है.
नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना
इसके बाद भी अगर कहीं इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो सरकार द्वारा जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. स्थानीय आरंभ ऑडियो के माध्यम से इस कार्रवाई को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा. जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है. कई स्थानों पर नियमों की अवहेलना के चलते प्रशासन इस पर सख्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटरों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, सरकार से टैक्स में छूट की मांग