ऊना: कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने अपने सुर बदल लिए हैं. दरअसल हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को वो कुछ दिन पहले जिताऊ उम्मीदवार न मानने की बात कही थी, लेकिन अब वो रोड़ शो की तैयारियों और रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं.
दरअसल रामलाल ठाकुर अपने प्रचार अभियान का आगाज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के गृह विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर से ही करने जा रहे है. 8 अप्रैल को रामलाल ठाकुर प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर से रोड़ शो करके चुनावी हुंकार भरेंगे. इसी बीच वो ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के मैहतपुर से ऊना होते हुए कुटलैहड़ विधानसभा और जिला हमीरपुर में रोड शो करेंगे.
रामलाल ठाकुर के स्वागत के लिए ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. इसी बीच उन्होंने ऊना जिला व ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके रामलाल ठाकुर के रोड शो की रूपरेखा तैयार की.
सतपाल रायजादा ने बताया कि पिछले कुछ चुनाव से बाहरी उम्मीदवार को टिकट मिलने के कारण कार्यकर्ता नाराज थे, लेकिन इस बार कांग्रेस के ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जब कांग्रेस में टिकट को लेकर उठापटक चल रही थी तो विधायक सतपाल रायजादा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र भी देकर आये थे. जिसमें रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा से नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू को हमीरपुर से जिताऊ उम्मीदवार होने का दावा किया था. यही नहीं रायजादा इन दोनों को छोड़ खुद के साथ-साथ ठाकुर रामलाल और बाहरी किसी भी नेता को जीतने की क्षमता न रखने वाला प्रत्याशी मानते थे.