ETV Bharat / state

संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, सत्ती ने पार्टी नेताओं को दिए टिप्स

संगठनात्मक चुनाव को लेकर ऊना बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को जिला बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी नेताओं को टिप्स दिए. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार किया.

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:59 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 1:23 AM IST

संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

ऊना: जिला भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में रविवार को जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की. सतपाल सिंह सत्ती ने जिला भाजपा के पदाधिकारियों को संगठनात्मक चुनाव की रुपरेखा से अवगत करवाया. वहीं पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे भी जानकारी दी.

बैठक में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक बलबीर चौधरी, विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री परवीन शर्मा और जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर बग्गा के अलावा जिला भाजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सत्ती ने बताया कि भाजपा अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी.

भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि सितंबर माह में संगठन का चुनावी अभियान जारी रहेगा और इसके साथ ही भाजपा सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित कर अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म करके को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी. वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

वहीं, विपक्ष के आरोपों पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार किया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से भी कांग्रेस ने सबक नहीं लिया. कंवर ने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि प्रदेश के अंदर पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार मिले और प्रदेश आगे बढ़े.

माननीयों के यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया पर जनता की नाराजगी को लेकर कंवर ने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. कंवर ने कहा कि ठीकरा में पॉजिटिव खबर जानी चाहिए थी, लेकिन नेगेटिव खबर बनाकर प्रकाशित करने से जनता का रोष बढ़ना लाजमी है.

ऊना: जिला भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में रविवार को जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की. सतपाल सिंह सत्ती ने जिला भाजपा के पदाधिकारियों को संगठनात्मक चुनाव की रुपरेखा से अवगत करवाया. वहीं पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे भी जानकारी दी.

बैठक में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक बलबीर चौधरी, विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री परवीन शर्मा और जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर बग्गा के अलावा जिला भाजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सत्ती ने बताया कि भाजपा अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी.

भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि सितंबर माह में संगठन का चुनावी अभियान जारी रहेगा और इसके साथ ही भाजपा सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित कर अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म करके को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी. वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

वहीं, विपक्ष के आरोपों पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार किया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से भी कांग्रेस ने सबक नहीं लिया. कंवर ने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि प्रदेश के अंदर पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार मिले और प्रदेश आगे बढ़े.

माननीयों के यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया पर जनता की नाराजगी को लेकर कंवर ने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. कंवर ने कहा कि ठीकरा में पॉजिटिव खबर जानी चाहिए थी, लेकिन नेगेटिव खबर बनाकर प्रकाशित करने से जनता का रोष बढ़ना लाजमी है.

Intro:स्लग -- ऊना जिला भाजपा ने संगठनात्मक चुनावो को लेकर कसी कमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दिए चुनावी टिप्स, पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा, अनुच्छेद 370 पर भाजपा चलाएगी जनजागरूक अभियान, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने साधा कांग्रेस पर निशाना. कहा हार के बाद से ही शीर्षासन में है कांग्रेस, कहा यात्रा भत्ता में बढ़ौतरी पर नैगेटिव खबरों से बढ़ा जनता का रोष।Body:एंकर -- भाजपा सदस्यता अभियान के बाद भाजपा ने मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के संगठनात्मक चुनावों की रुपरेखा तैयार कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना जिला भाजपा के पदाधिकारियों से बैठक कर संगठनात्मक चुनावों की रुपरेखा से अवगत करवाया। वहीँ पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे भी जानकारी दी। बैठक में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक बलबीर चौधरी, विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री परवीन शर्मा और जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर बग्गा के अलावा जिला भाजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सत्ती ने बताया कि भाजपा अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। वहीँ कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया वहीँ यात्रा भत्ते में बढ़ौतरी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी का ठीकरा मीडिया के सिर पर फोड़ा है।

वी ओ 1 --पहली से 15 दिसंबर के बीच हिमाचल भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जायेगा । वहीँ दिसंबर के अंत तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव हो जायेगा। लेकिन इससे पहले भाजपा ने मंडल से लेकर जिला तक के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। ऊना जिला और पाँचों मंडलों में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को सुचारु रूप से करवाने के लिए आज ऊना जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में हुई जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बैठक में विशेष रूप से शिरकत कर पदाधिकारियों को चुनावों के टिप्स दिए और आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी सांझा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित जिला ऊना से भाजपा के दोनों विधायकों के अलावा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि सितंबर माह में संगठन का चुनावी अभियान जारी रहेगा और इसके साथ ही भाजपा सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित कर अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म करके को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगी ताकि लोगों को पता चल सके कि अनुच्छेद 370 का देश के अंदर क्या दुष्प्रभाव था और इसे क्यों हटाना पड़ा। वहीँ सत्ती ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश भर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 से 20 सितंबर तक गरीब लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे जाएगी ताकि गरीब लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।

बाइट -- सतपाल सिंह सत्ती (प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा)
BJP MEETING 3

वी ओ 2 -- वहीँ विपक्ष द्वारा सरकार पर इन्वेस्टर मीट के जरिये हिमाचल ऑन सेल के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार किया है। कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हुई करारी शिकस्त से कांग्रेसी नेता शीर्षासन की अवस्था में आ गए है और इन्हे सब कुछ उलटा पुल्टा दिखाई दे रहा है। कंवर ने कहा कि कांग्रेसी जब सत्ता में थे, तो बहुत घूमे, लेकिन एक पैसे की भी इंवेस्टमेंट प्रदेश में नहीं ला पाए। कंवर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी टीम के साथ देश व विदेश में गए है, जिसकी बदौलत 23 हजार करोड़ के एमओयू अभी तक साइन हो चुके है। कंवर ने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य लेकर चल रही है। ताकि प्रदेश के अंदर पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार मिले और प्रदेश आगे बढ़े।

बाइट -- वीरेंद्र कंवर (ग्रामीण विकास मंत्री)
BJP MEETING 4

वी ओ 3 -- वहीं माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ौतरी के बाद सोशल मीडिया में जनता की नाराजगी को लेकर कंवर ने सारा ठीकरा मीडिया के सर फोड़ दिया। कंवर ने कहा कि मीडिया में भी पॉजीटिव खबर जानी चाहिए थी, लेकिन नैगटिव खबर बनाकर प्रकाशित करने से जनता का रोष बढऩा लाजमी है। कंवर ने कहा कि नए बिल में हमें कोई लाभ नहीं मिला है। उसमें यात्रा भत्ता का कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज तक विधायकों को जितना भी यात्रा भत्ता मिला है, उसमें से 95 प्रतिशत लैप्स ही हुआ है। कंवर ने कहा कि जैसे अन्य कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा दी जाती है, वहीं सुविधा विधायकों को दी गई है। कंवर ने कहा कि विधायकों न तो वेतन बढ़े है और न ही भत्ते बढ़े है।

बाइट -- वीरेंद्र कंवर (ग्रामीण विकास मंत्री)
BJP MEETING 5Conclusion:
Last Updated : Sep 2, 2019, 1:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.