ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में वीरवार सुबह एथलेटिक्स संघ की तरफ से वार्षिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला भर के 300 से ज्यादा एथलीटों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, जिला क्रिकेट संघ की तरफ से भी इंदिरा गांधी खेल परिसर में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के चयन के लिए ट्रायल लिया गया. ट्रायल प्रक्रिया में जिला भर के करीब 25 वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया.
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम: एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विकास खंडों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कई इवेंट्स में भाग लेकर दमखम दिखाया. हालांकि वीरवार को मौसम साफ रहने के चलते कड़ी धूप और तेज़ गर्मी रही, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दौड़, लोंग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो आदि कई खेलों के विभिन्न इवेंट्स करवाए गए. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव तिलक राज सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 300 से ज्यादा खिलाड़ी चयनित किए गए हैं. यह खिलाड़ी एथलेटिक्स विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं.
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में होगें 70 इवेंट्स: सचिव तिलक राज सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चुना जाएगा. उन्होंने ने बताया कि भारतीय एथलेटिक्स संघ की तरफ से खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया को लेकर दिशा निर्देश मिले हैं, उसी के आधार पर राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए जिला की टीम चुनी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए करीब 70 इवेंट्स निर्धारित किए गए थे, जिनमें से 65 इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं और अन्य में प्रतिभागी तक कम होने के चलते खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं, ताकि वह प्रदेश स्तरीय स्पर्धा के लिए खुद को साबित करते हुए आगे बढ़ सके.
प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल: जिला स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के चयन के लिए जिला क्रिकेट संघ की तरफ से मुख्य चयनकर्ता राजकुमार और राहुल शर्मा ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया. जिला स्तरीय सीनियर एक दिवसीय क्रिकेट टीम के चयन में 25 खिलाड़ियों ने ट्रायल प्रक्रिया का सामना किया. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि ट्रायल के बाद संभावित खिलाड़ियों को टीम में चुना जाएगा. इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर भी जिला क्रिकेट संघ द्वारा लगाया जाएगा. शिविर के समापन पर संभावित खिलाड़ियों में से अंतिम टीम का चयन प्रतिभा के आधार पर होगा. उन्होंने बताया कि 18 मई से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऊना में पहली बार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन को हुआ ट्रायल, इंदिरा गांधी खेल परिसर पहुंची 30 खिलाड़ी