ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ज्वार के पास एक कार अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना (Accident) के समय कार में नौ लोग सवार थे. जिनमें से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अंशुमन पुत्र अनिल कुमार निवासी कोलर, पांवटा साहिब (Paonta Sahib) सिरमौर के रूप में हुई है.
वहीं, हादसे में 8 लोग घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) लाया गया. जहां से उपचार के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) रेफर कर दिया गया है. अस्पताल पहुंचते ही पता चला कि चार वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर पांवटा साहिब (कोलर) निवासी कार में सवार दो व्यक्ति, दो महिलाएं और चार बच्चे नादौन की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को सभी ज्वाला जी से वापस घर लौट रहे थे. ज्वार के नजदीक अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वहीं, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 72 ब्लॉकों में विसर्जित होंगी वीरभद्र सिंह की अस्थियां, जानें कहां-कहां प्रवाहित की जाएंगी