ETV Bharat / state

वरदान साबित हुई 108 सेवा, इमरजेंसी में महिला ने एम्बुलेंस में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म - सोलन

सूचना मिलने के बाद सोलन के धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया. तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर प्रेमनगर तक पहुंचे थे. एम्बुलेंस प्रेम नगर से रीना को लेकर सोलन आ रहे थे. रास्ते में रीना को तेज प्रसव पीड़ा तेज हो गई.

एम्बुलेंस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:12 AM IST

सोलन: सिरमौर जिला के नैना टिक्कर की रीना देवी ने 108 एम्बुलेंस में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. रीना देवी के लिए एम्बुलेंस वरदान साबित हुई है. सिरमौर जिला के नैना टिक्कर के साथ लगते गांव खनोग की रीना देवी को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई और रीना के पति ने 108 को फोन किया.


सूचना मिलने के बाद सोलन के धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया. तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर प्रेमनगर तक पहुंचे थे. एम्बुलेंस प्रेम नगर से रीना को लेकर सोलन आ रहे थे. रास्ते में रीना को तेज प्रसव पीड़ा तेज हो गई.

ambulance
एम्बुलेंस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म


सोलन के शहर में दाखिल होते ही मॉल रोड पर एम्बुलेंस को रोकना पड़ा. जहां 108 कि ईएमटी संगीता शर्मा और पायलट मोहन ने डॉक्टर की रॉय ली. सोलन की सीमा में आते ही फिर रीना को तेज दर्द हुआ. ईएमटी संगीता ने सोलन मॉल रोड पर हिमानी होटल के समीप ही एम्बुलेंस रोक कर पायलट की हेल्प और डॉक्टर की सलाह लेकर डिलीवरी करवाने का फैसला लिया. कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस में दो किलकरियां गूंजी. दोनों बच्चे और मां को बाद में सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः भुंतर में सैलानियों से मारपीट का वीडियो वायरल, युवक को गाड़ी से घसीटकर रॉड से किया लहुलूहान

सोलन: सिरमौर जिला के नैना टिक्कर की रीना देवी ने 108 एम्बुलेंस में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. रीना देवी के लिए एम्बुलेंस वरदान साबित हुई है. सिरमौर जिला के नैना टिक्कर के साथ लगते गांव खनोग की रीना देवी को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई और रीना के पति ने 108 को फोन किया.


सूचना मिलने के बाद सोलन के धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया. तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर प्रेमनगर तक पहुंचे थे. एम्बुलेंस प्रेम नगर से रीना को लेकर सोलन आ रहे थे. रास्ते में रीना को तेज प्रसव पीड़ा तेज हो गई.

ambulance
एम्बुलेंस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म


सोलन के शहर में दाखिल होते ही मॉल रोड पर एम्बुलेंस को रोकना पड़ा. जहां 108 कि ईएमटी संगीता शर्मा और पायलट मोहन ने डॉक्टर की रॉय ली. सोलन की सीमा में आते ही फिर रीना को तेज दर्द हुआ. ईएमटी संगीता ने सोलन मॉल रोड पर हिमानी होटल के समीप ही एम्बुलेंस रोक कर पायलट की हेल्प और डॉक्टर की सलाह लेकर डिलीवरी करवाने का फैसला लिया. कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस में दो किलकरियां गूंजी. दोनों बच्चे और मां को बाद में सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः भुंतर में सैलानियों से मारपीट का वीडियो वायरल, युवक को गाड़ी से घसीटकर रॉड से किया लहुलूहान


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Tue, Jun 11, 2019, 10:37 AM
Subject: वरदान साबित हुई 108 एम्बुलेंस सेवा,एम्बुलेंस मे ही एक साथ गूंजी दो किलकारियां
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


वरदान साबित हुई 108 एम्बुलेंस सेवा,एम्बुलेंस मे ही एक साथ गूंजी दो किलकारियां


सोलन:-योगेश शर्मा


सिरमौर जिला के नैना टिक्कर की रीना देवी ने 108 एम्बुलेंस में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। हिमाचल में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही 108 लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। सिरमौर जिला के नैना टिक्कर के साथ लगते गांव खनोग की रीना देवी को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुईं। रीना के पति भेखानंद ने 108 नम्बर को फोन किया।

 फोन करने के बाद सोलन के धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया। तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर प्रेमनगर तक पहुंचे थे तभी 108 एम्बुलेंस पहुंच गई। एम्बुलेंस प्रेम नगर से रीना को लेकर सोलन आ रहे थे। रास्ते में रीना को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। 

सोलन के शहर में दाखिल होते ही मॉल रोड पर एम्बुलेंस को रोकना पड़ा। जहां पर 108 कि ईएमटी संगीता शर्मा और पायलट मोहन ने डॉक्टर की रॉय ली। सोलन की सीमा में आते ही फिर रीना को तेज दर्द हुआ। ईएमटी संगीता ने सोलन मॉल रोड पर हिमानी होटल के समीप ही एम्बुलेंस रोक कर पायलट की हैल्प और डॉक्टर की सलाह लेकर डिलीवरी करवाने का फैसला लिया। कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस में दो किलकरियाँ गूंजी। दोनों बच्चे और माँ को बाद में सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

रीना देवी के पति भेखानंद वर्धन ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 सेवा उनके लिए दो लालों का वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह उनकी पत्नी की प्रसव की पीड़ा होने लगी। तब उन्होंने 108 को फोन किया। उन्होंने कहा कि प्रेम नगर से एम्बुलेंस उनको लेकर सोलन के लिए रवाना हुई ओर सोलन शहर मे दाखिल होते ही उनकी पत्नी ने एम्बलेस मे ही दो जुडवा बच्चों को जन्म दिया है। .....बाईट....

फ़ाइल फोटो:-एम्बुलेंस
          वीडियो:- रीना देवी( गर्भवती महिला108) 
          बाइट:-भेखानंद वर्धन(पति गर्भवती महिला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.