नालागढ़: राजपुरा में नैंसी ट्रेडर के स्क्रैप के गोदाम पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है. वहीं, पूरी वारदात गोदाम के साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल एएसपी बद्दी व एसएचओ नालागढ़ अपनी टीम के साथ मौके पर लोगों से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तकरीबन 2:30 बजे नालागढ़ से रोपड़ रोड पर राजपुरा में स्थित नैंसी ट्रेडर के गोदाम पर बाइक पर सवार दो युवकों ने एकाएक पिस्टल से गोदाम के अंदर बैठे दुकान के मालिक के छोटे भाई और उसके बेटे पर एकाएक 3 फायर किए.
गनीमत यह रही कि एक गोली गोदाम के मालिक के भाई के कंधे से बच्ची हुई दीवार पर जा लगी और वहां से फरार हो गए. जिसके चलते कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल जिला पुलिस बद्दी प्रशासन मौके पर लोगों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, गोदाम के मालिक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका नैंसी ट्रेडर्स के नाम से नालागढ़ राजपुरा रोड पर स्क्रैप का काम है. आज दोपहर को उनका छोटा भाई और लड़का गोदाम पर बैठे हुए थे कि एक बाइक पर दो युवक आए और गोदाम के अंदर आकर पिस्टल निकालकर 3 फायर कर वहां से फरार हो गए. जिसमें उन का छोटा भाई बाल-बाल बचा.
वीरेंद्र ने बताया कि उन्हें पिछले 1 साल से उन्हें पंजाब के मशहूर गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा से फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आ रहे थे. जिसकी शिकायत उनके द्वारा एसपी बद्दी को भी दी गई. मगर पुलिस के सुस्त रवैये के चलते आज उनके गोदाम पर सरेआम गोलियां चलाई गई. अगर एसपी बद्दी समय रहते उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते तो आज यह नौबत ना आती.
वीरेंद्र ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में उनके गोदाम पर चार लोग पंजाब के मशहूर गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के नाम से फिरौती मांगने भी आए थे. जिसकी शिकायत उनके द्वारा नालागढ़ थाने में की गई पर उस पर भी आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आ कर छानबीन शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है.