ETV Bharat / state

हिमाचल में फैलता नशे का मकड़जाल, दो युवक 'चिट्टे' की खेप के साथ गिरफ्तार - बद्दी समाचार

हिमाचल के युवाओं को नशे का काला कारोबार करने वाले नशे के मक्कड़जाल में फंसाते जा रहे हैं. बद्दी पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने बद्दी में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

two arrested with heroin
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 7:02 PM IST

सोलन/नालागढ़: बद्दी पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सफलता हासिल हुई है. गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने झाड़माजरी बस स्टैंड के पास दो नशा तस्करों को दबोचा है.


जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत निवासी पिंन्जौर अपने साथी आसीफ निवासी लोअर बटेढ के साथ मिलकर नशे का काला कारोबार करता है. सूचना के आधार पर एसआईयू बद्दी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते एएसपी बद्दी


मौके पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 18.47 चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 18.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

सोलन/नालागढ़: बद्दी पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सफलता हासिल हुई है. गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने झाड़माजरी बस स्टैंड के पास दो नशा तस्करों को दबोचा है.


जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत निवासी पिंन्जौर अपने साथी आसीफ निवासी लोअर बटेढ के साथ मिलकर नशे का काला कारोबार करता है. सूचना के आधार पर एसआईयू बद्दी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते एएसपी बद्दी


मौके पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 18.47 चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 18.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

Intro:
बरोटीवाला में गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने 18 पॉइंट 47 ग्राम चिट्टा किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Body:बद्दी पुलिस का नशे के विरूद्ध विशेष अभियान जारी है इसी अभियान के तहत वीरवार को गश्त के दौरान एसआईयू की टीम झाडमाजरी बस स्टैंण्ड के पास थे तो टीम को गुप्त सूचना मिली के अमरजीत पुत्र बलजिन्द्र निवासी पिंन्जौर अपने साथी आसीफ पुत्र अली मोहम्मद निवासी लोअर बटेढ के साथ मिलकर स्कूटी न0 HR-49-D-8510 पर गांव बटेढ के पास हाईवैली अपार्टमैंट के सामने मादक पदार्थ हेरोइन/चिट्टा बेचने का अवैध धन्धा करते हैं। जिस सूचना पर प्रभारी SIU बद्दी अपनी टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे तो वहां पर उपरोक्त स्कूटी के पास दो व्यक्ति खड़े मिले जिनसे पूछने पर उन्होंने अपना नाम अमरजीत S/O बलजिन्दर सिंह R/O H.N0 68/B1 माडल टाऊन कालोनी पिंजौर डा0 व थाना पिंजौर तह0 कालकां जिला पंचकुला हरियाणा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आसिफ@आशू पुत्र अली मोहम्मद निवासी लोअर बटेढ डा0 बरोटीवाला तह0 बद्दी जिला सोलन हि0 प्र0 बतलाया। जिस पर अमरजीत व आसिफ उपरोक्त की तलाशी ली गई तलाशी के दौराने अमरजीत व आसिफ से कुल 18.47 हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर मुकदमा पंजीकृत थाना किया गया तथा मुकदमा की तफ्तीश I/O पुलिस थाना बरोटीवाला द्वारा अमल में लाई जा रही है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि ऐसा यू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 18 पॉइंट47 ग्राम चिता बरामद किया है दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है
Conclusion:BYTE :NK SHARMA (ASP)
Last Updated : Aug 23, 2019, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.