बद्दी: ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक पीके नरूला ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े तीन लाख बीमाकृत व्यक्ति ईएसआई योजना के अंर्तगत आते हैं. इस योजना के तहत एक क्षेत्रीय कार्यालय, 6 शाखा कार्यालय एंव 1 सह शाखा कार्यालय, दो चिकित्सालय एवं 17 औषधाल्य सेवाएं दे रहे हैं.
पीके नरूला ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत से कर्मचारी है, जिन्हें किसी कारणों से ईएसआईसी योजना के अंतर्गत नहीं किया गया. उन्होंने सभी नियोजकों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह कर्मचारियो को योजना के प्रति जागरुक करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि बीमाकृतों एवं उनके आश्रितजनों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए 6 औषधालय, सह शाखा कार्यालय शिमला, बिलासपुर, कांगडा, बद्दी, मैहतपुर एवं पांवटा साहिब में खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे पंजीकृत लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं नकद हितलाभ उपलब्ध करवाया जाएगा.
क्षेत्रीय निदेशक के पद पर पीके नरूला 1 जनवरी 2020 को कार्यभार संभाला था. नरुला लगभग तीन दशक से निगम में सेवारत हैं और उन्हें निगम के विभिन्न कार्यालयों में सेवाएं देना का लंबा अनुभव है. वर्ष 1992 में उन्होंने मुख्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम नई दिल्ली में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ, जयपुर, लुधियाना और उपक्षेत्रीय कार्यालय जालंधर व लुधियाना में बतौर निदेशक नियुक्त किया गया.