कसौली/सोलन: हिमाचल में हो रही बेमौसमी बारिश से नुकसान होना शुरू हो गया है. धर्मपुर-सुबाथू सड़क पर नयानगर के समीप बारिश के बीच पहाड़ी से विशालकाय पत्थर दो लेंटर तोड़कर घर के अंदर आ गिरे. इससे भवन को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, एक युवक भी पत्थर की चपेट में आया है. जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सुबाथू अस्पताल ले जाया गया. जहां से युवक की हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
वहीं, पत्थरों के गिरने से सड़क भी बाधित हुई है. साथ ही सड़क पर खड़े वाहन समेत अन्य कई सामान भी पत्थरों की चपेट में आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और लोक निर्माण विभाग और पुलिस मौके पर आ कर कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार नयानगर में पहाड़ी से पत्थर अचानक गिरना शुरू हुए. इसी दौरान एक बड़ा पत्थर मकान के ऊपर आया और लेंटर तोड़कर घर में गिर गया. इससे परिवार के सदस्य सहम गए. इसके बाद भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा.
मकान मालिक ने बताया कि अचानक पत्थरों के गिरने से उनके घर के दो लेंटर में छेद हो गया. घर का पूरा सामान चट्टान के नीचे दब गया है. उन्होंने बताया कि घटना में परिवार के एक युवक को चोटें आई हैं. वहीं, पत्थरों के गिरने से सुबाथू-धर्मपुर मार्ग पर कुछ समय के लिए मार्ग भी अवरुद्ध रहा, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही सुबाथू पुलिस व लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभला. उधर, सुबाथू चौकी प्रभारी परमेष कुमार ने बताया कि घटना में एक घर को नुकसान हुआ है. युवक को चोटें भी आई हैं.
अभी भी बना हुआ है खतरा: स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के बाद अभी भी खत्तरा मंडरा रहा है. बीडीसी सदस्य सुनील ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द पहाड़ी को प्रोटेक्ट किया जाए.
युवक को दी फौरी राहत: नायब तहसीलदार सलीम मोहम्मद ने बताया कि चोटिल युवक को पांच हजार फौरी राहत दी गई है. घर के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को राहत राशि जल्द दिलाई जा सके.
Read Also- Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, तापमान लुढ़का, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम