सोलन: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान सप्ताह में 2 दिन स्टेशनरी (पुस्तक व लेखन सामग्री) की दुकानें खुली रहेगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने सोमवार और गुरुवार को तीन घंटे के लिए स्टेशनरी की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं.
सभी जिलों में कर्फ्यू में छूट के समय स्टेशनरी की दुकानें खुलेंगी. सोलन उपायुक्त ने इसके संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि कई स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है, इसके चलते सरकार ने दो दिन किताबों की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया है.
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने छात्रों की सुविधा के दृष्टिगत जिला में कर्फ्यू अवधि के दौरान लेखन सामग्री (स्टेशनरी) की दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र और सोलन उपमण्डल के नगर परिषद परवाणु के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों पर लागू होंगे.
स्टेशनरी की दुकानें प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोली जाएगी. आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि निर्देशानुसार इन दुकानों के भीतर एवं बाहर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी. दुकानदार दुकानों के भीतर एवं बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करेंगे और उपभोक्ताओं के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए स्थान चिन्हित करेंगे.