सोलनः जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओछघाट के भवन की हालत ऐसी है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल भवन में आई दरारों के बाद इस बिल्डिंग को 2016 में अनसेफ घोषित कर दिया गया था, लेकिन प्रशासन की ढील के बाद भी इसे अभी तक तोड़ा नहीं गया है और मजबूरन बच्चों को इस भवन में बैठना पड़ रहा है.
बरसात के दिनों में यहां बच्चों का रहना खतरे से खाली नहीं है. इस स्कूल में 362 छात्र-छात्राएं पड़ते है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण ये खतरा और बढ़ गया है. स्कूल के प्रिंसिपल नारायण सिंह ठाकुर की माने तो इस बारे आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर हालात के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कहीं कोई समाधान नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि 2016 में चार कमरों से बने इस भवन को असुरक्षित भवन घोषित कर दिया गया था, लेकिन बावजूद उसके इसे अभी तक तोड़ा नहीं गया है जो कि कभी भी हादसों का शिकार हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार पीडब्ल्यूडी और उच्च अधिकारियों को भी लिखा गया है. उचित फंड ना होने के कारण अभी तक इस बारे में कोई भी कार्यवाई नहीं की गई है. प्रधानाचार्या ने अपील की कि विभाग और सरकार जल्द इसकी तरफ ध्यान दें ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.