सोलन: सोलन पुलिस टीम ने 34 साल पहले एक बैंक चोरी में आरोपी को पकड़ा है. उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ के लिए गठित विशेष टीम ने 1990 से उद्घोषित अपराधी खैराती लाल को चंडीगढ़ से पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार सत्र न्यायालय सोलन ने 10 दिसम्बर 1990 को खैराती लाल, निवासी मलग जादा, फिरोजपुर पंजाब को उद्घोषित अपराधी करार दिया था. खैराती लाल पर आर्म्स एक्ट व डकैती का मामला दर्ज था और वो पिछले 34 सालों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन शिव कुमार शर्मा ने बताया कि खैराती लाल ने 1985 में कसौली में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में डकैती को अंजाम दिया था. 1985 में खैराती लाल को आर्म्स एक्ट में सोलन न्यायालय से उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था.
एएसपी ने बताया कि सोलन पुलिस टीम ने खैराती लाल को चंडीगढ़ के डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है.