सोलनः हिमाचल प्रदेश में तय समय से एक दिन पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. वीरवार सुबह से ही बारिश लगातार जारी है. इसके साथ ही पहली बारिश ने प्रशासन के दावो की पोल पोल खोल कर रख दी है. सुबह से हो रही बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को हुई, क्योंकि बारिश के कारण जहां पैदल चलना मुश्किल है वहीं, गाड़ी चलाने वालों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.
सोलन में परवाणु से लेकर शिमला तक नेशनल हाईवे का कार्य चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह मिट्टी का कटान होने के कारण कई स्थानों पर बारिश के पानी को बहने का रास्ता नहीं मिला और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है.
बारिश से सड़क किनारे नालियों में कूड़ा जमा होने के कारण पानी से सड़क पर ही जमा हो गया. कई छोटे नाले बंद हो गए और सड़क किनारे लोगों के घरों में पानी घुस गया. शहर के कई हिस्सों में सड़के तालाब में तब्दील हो गई. जिसमे पैदल चलना भी दुभर हो गया है.
पढ़ेंः मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छाई हिमाचली परंपरा, बूढ़ी दिवाली को मिला स्पेशल जूरी अवॉर्ड