सोलन: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोगों को अब समझने की जरूरत है कि कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने और सैनिटाइजेशन का प्रयोग करके सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते रहें.
स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए दिए गए निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बीते कई दिनों से जिला सोलन में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि सोमवार को बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं को जिला में सुधारें.
वहीं, उन्होंने बीते कल सोलन में शव को लेकर हुए विवाद के मामले पर भी जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में सोलन एडीसी को जांच करने का आदेश दिया गया,औऱ वे 2 दिन में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे, रिपोर्ट जिस तरह से उनके पास आएगी उसके बाद जिसकी भी गलती इसमें रही होगी उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में परिस्थितियों के मुताबिक लगेगा लॉकडाउन
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन परिस्थितियों के मुताबिक लगेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लगातार कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शादियों में प्रदेश में इन दिनों कई जगह नियमों का पालन किया जा रहा है और जहां पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहां पर प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- मेकशिफ्ट अस्पताल में डेपुटेशन से बचने को डॉक्टर ने लगाई याचिका, HC ने कहा- कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकते