मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का जादू देखने को मिला. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय पर (221/7) स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी. लेकिन, ऐसे मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया.
नीतीश रेड्डी ने शतक बनाकर पलटा मैच
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नीतीश कुमार रेड्डी 10 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत का स्कोर (358/9) है और वह ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 116 रन पीछे हैं. नीतीश के इस शतक से भारत ने मैच में दमदार वापसी की है.
Stumps on Day 3 in Melbourne!#TeamIndia reach 358/9 courtesy a unbeaten maiden hundred from Nitish Kumar Reddy and a fighting fifty from Washington Sundar 👍
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/K8T2kZMsPh
फिल्मी अवतार से बिखेरा जलवा
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक शतक बनाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. उन्होंने पहले अपनी टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचाया, फिर मेहमानों की रनों की बढ़त को कम करते हुए उनपर दबाव बनाने का काम बखूबी निभाया. टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर शतक बनाने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरी हैं.
फ्लावर नहीं फायर है! 🔥
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration. 👏
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr
शतक बनाने पर 'बाहुबली' स्टाइल में जश्न
नीतीश कुमार रेड्डी ने जैसे ही स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपनी शतक पूरा किया. उन्होंने सुपरस्टार प्रभास स्टारर तेलुगू फिल्म बाहुबली स्टाइल में जश्न मनाया. नीतीश ने बल्ले को जमीन में गाढ़ा और उस पर अपना हेलमेट रखकर बाएं हाथ को ऊपर उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया. उनके इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
What a moment this for the youngster!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
अर्धशतक पूरा करने पर किया पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल
इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना मेडन अर्धशतक पूरा करने पर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल के साथ जश्न मनाया. उन्होंने अपने बल्ले से 'झुकेगा नही सा**' वाला स्टाइल कॉपी किया. जिस पर बीसीसीआई ने फिल्म का फेमस डायलॉग ट्विट किया 'फ्लावर नहीं फायर है!'.
फ्लावर नहीं फायर है! 🔥
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration. 👏
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr