ETV Bharat / sports

Watch: नीतीश रेड्डी ने 'पुष्पा' और 'बाहुबली' स्टाइल में मनाया जश्न, MCG पर दिखाया अपना फिल्मी अवतार - NITISH KUMAR REDDY CELEBRATION

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने 83,073 दर्शकों के बीच अपना फिल्मी अवतार दिखाया.

Nitish Kumar Reddy Celebration
नीतीश कुमार रेड्डी (AP and AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 15 hours ago

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का जादू देखने को मिला. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय पर (221/7) स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी. लेकिन, ऐसे मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया.

नीतीश रेड्डी ने शतक बनाकर पलटा मैच
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नीतीश कुमार रेड्डी 10 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत का स्कोर (358/9) है और वह ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 116 रन पीछे हैं. नीतीश के इस शतक से भारत ने मैच में दमदार वापसी की है.

फिल्मी अवतार से बिखेरा जलवा
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक शतक बनाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. उन्होंने पहले अपनी टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचाया, फिर मेहमानों की रनों की बढ़त को कम करते हुए उनपर दबाव बनाने का काम बखूबी निभाया. टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर शतक बनाने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरी हैं.

शतक बनाने पर 'बाहुबली' स्टाइल में जश्न
नीतीश कुमार रेड्डी ने जैसे ही स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपनी शतक पूरा किया. उन्होंने सुपरस्टार प्रभास स्टारर तेलुगू फिल्म बाहुबली स्टाइल में जश्न मनाया. नीतीश ने बल्ले को जमीन में गाढ़ा और उस पर अपना हेलमेट रखकर बाएं हाथ को ऊपर उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया. उनके इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अर्धशतक पूरा करने पर किया पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल
इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना मेडन अर्धशतक पूरा करने पर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल के साथ जश्न मनाया. उन्होंने अपने बल्ले से 'झुकेगा नही सा**' वाला स्टाइल कॉपी किया. जिस पर बीसीसीआई ने फिल्म का फेमस डायलॉग ट्विट किया 'फ्लावर नहीं फायर है!'.

ये भी पढे़ं :-

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का जादू देखने को मिला. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय पर (221/7) स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी. लेकिन, ऐसे मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया.

नीतीश रेड्डी ने शतक बनाकर पलटा मैच
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नीतीश कुमार रेड्डी 10 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत का स्कोर (358/9) है और वह ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 116 रन पीछे हैं. नीतीश के इस शतक से भारत ने मैच में दमदार वापसी की है.

फिल्मी अवतार से बिखेरा जलवा
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक शतक बनाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. उन्होंने पहले अपनी टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचाया, फिर मेहमानों की रनों की बढ़त को कम करते हुए उनपर दबाव बनाने का काम बखूबी निभाया. टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर शतक बनाने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरी हैं.

शतक बनाने पर 'बाहुबली' स्टाइल में जश्न
नीतीश कुमार रेड्डी ने जैसे ही स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपनी शतक पूरा किया. उन्होंने सुपरस्टार प्रभास स्टारर तेलुगू फिल्म बाहुबली स्टाइल में जश्न मनाया. नीतीश ने बल्ले को जमीन में गाढ़ा और उस पर अपना हेलमेट रखकर बाएं हाथ को ऊपर उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया. उनके इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अर्धशतक पूरा करने पर किया पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल
इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना मेडन अर्धशतक पूरा करने पर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल के साथ जश्न मनाया. उन्होंने अपने बल्ले से 'झुकेगा नही सा**' वाला स्टाइल कॉपी किया. जिस पर बीसीसीआई ने फिल्म का फेमस डायलॉग ट्विट किया 'फ्लावर नहीं फायर है!'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.