ETV Bharat / state

नालागढ़ नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला से प्रभात किरण विजयी घोषित

निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा को 60 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को प्राप्त हुए हैं और अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए हैं.

नालागढ़ नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला से प्रभात किरण विजयी घोषित
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:24 AM IST

सोलन: नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला में रविवार को हुए उपचुनाव में प्रभात किरण को विजयी घोषित किया गया.

जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड नंबर-8, तहसील नालागढ़ को 60 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को डाले गए हैं और अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए हैं. 10 मत नोटा को डाले गए. कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ.

प्रशांत देष्टा ने बताया कि कहा कि मोनिका रतन, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, को कुल 132 मत और पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को कुल 50 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग कल, गैर हिमाचलियों को नौकरी में प्राथमिकता पर होगी चर्चा

सोलन: नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला में रविवार को हुए उपचुनाव में प्रभात किरण को विजयी घोषित किया गया.

जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड नंबर-8, तहसील नालागढ़ को 60 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को डाले गए हैं और अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए हैं. 10 मत नोटा को डाले गए. कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ.

प्रशांत देष्टा ने बताया कि कहा कि मोनिका रतन, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, को कुल 132 मत और पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को कुल 50 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग कल, गैर हिमाचलियों को नौकरी में प्राथमिकता पर होगी चर्चा

Intro:
उप मंडल नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में प्रभात किरण विजयी घोषित

Body:नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के लिए रविवार को हुए उप चुनाव में प्रभात किरण, पत्नी रजनीश मेहता, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, जिला सोलन को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने प्रदान की।
उन्होंने कहा कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड संख्या-8, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को 60 मतों से पराजित किया।
उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को डाले गए तथा अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए। 10 मत नोटा को डाले गए। कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मोनिका रतन, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को कुल 132 मत तथा पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को कुल 50 मत प्राप्त हुए।Conclusion:BYTE : प्रभात किरण ( विजयी)
BYTE :PARSHANT DESHTA ( SDM NALAGARH )

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.