ETV Bharat / state

सोलन में देर रात शादी में जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत - पिकअप धारों की धार

पच्छाद से शादी में भाग लेने जा रहे लोगों की एक पिकअप धारों की धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई.

Pickup accident in Solan
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 6:03 PM IST

सोलन: सिरमौर के पच्छाद से शादी में भाग लेने जा रहे लोगों की एक पिकअप धारों की धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान राकेश कुमार (33) निवासी लाना चबयूल गांव तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार कुछ लोग शिंगर गांव में शादी समारोह अटेंड करके एक पिकअप नंबर एचपी-64-0487 में नगाली गांव के लिए जा रहे थे. तभी चढ़ाई में ब्रैक लगाने की वजह से पिकअप बजरी पर स्किड होकर पीछे हटने लगी. पिकअप में पीछे बैठे राकेश कुमार ने छलांग लगा दी, जो पिकअप की चपेट में आ गया जबकि ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. वही एक व्यक्ति की टांग व बाजू फ्रैक्चर हुई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी ने मृतक के परिजनों को 25,000 व घायल को 5,000 रुपये की राशि दी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: सोलन में सड़क पर तेंदुए की चहलकदमी, लोगों में दहशत का माहौल

सोलन: सिरमौर के पच्छाद से शादी में भाग लेने जा रहे लोगों की एक पिकअप धारों की धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान राकेश कुमार (33) निवासी लाना चबयूल गांव तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार कुछ लोग शिंगर गांव में शादी समारोह अटेंड करके एक पिकअप नंबर एचपी-64-0487 में नगाली गांव के लिए जा रहे थे. तभी चढ़ाई में ब्रैक लगाने की वजह से पिकअप बजरी पर स्किड होकर पीछे हटने लगी. पिकअप में पीछे बैठे राकेश कुमार ने छलांग लगा दी, जो पिकअप की चपेट में आ गया जबकि ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. वही एक व्यक्ति की टांग व बाजू फ्रैक्चर हुई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी ने मृतक के परिजनों को 25,000 व घायल को 5,000 रुपये की राशि दी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: सोलन में सड़क पर तेंदुए की चहलकदमी, लोगों में दहशत का माहौल

Intro:सोलन में देर रात शादी में जा रही सिरमौर के लोगों की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत…कई घायल

सोलन : सिरमौर के पच्छाद से शादी में भाग लेने जा रहे लोगों की एक पिकअप धारो की धार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे में 1 की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।


Body:


हादसा तब हुआ जब कुछ लोग शिंगर गांव में शादी समारोह अटेंड करके एक पिकअप (एचपी 64 0487) में नगाली गांव के लिए जा रहे थे की चढ़ाई में पिकअप में ब्रैक लगाने की वजह से बजरी पर स्किड होकर पीछे हटने लगी जिसमे पिकअप में पीछे बैठे 33 वर्षीय राकेश कुमार ने छलांग लगा दी। जो पिकअप की चपेट में आ गया। ड्राइवर को हलकी चोटे आई है, वही एक व्यक्ति की टांग व बाजू फ्रेक्चर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पंहुच गया और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

Conclusion:
हादसे में राकेश कुमार (33) पुत्र दौलत राम निवासी गांव लाना चबयूल, पोस्ट ऑफिस दिंगर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। टीमें घायलों को अस्पताल पंहुचाने में जुटी हैं। तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी ने मृतक के परिजनों को 25000 व घायल को 5000 रुपए की राशि दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.