ETV Bharat / state

Hockey Club Tournament Solan: ठोडो ग्राउंड में आयोजित ओपन हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, गर्ल्स में माजरा व बॉयज में बघाट क्लब सोलन ने जीता फाइनल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 8:30 PM IST

जिला सोलन के ठोडो मैदान में आज रविवार को हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें गर्ल सेक्शन में माजरा की टीम सोलन की टीम को हराकर विजेता बनी. वहीं, बॉयज सेक्शन में बघाट क्लब सोलन की टीम विजेता रही. पढ़ें पूरी खबर... (Hockey club tournament Solan)

open Hockey tournament concluded in solan
सोलन में हॉकी क्लब प्रतियोगिता का हुआ समापन

सोलन: ठोडो ग्राउंड सोलन में हॉकी क्लब सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ओपन मेन एंड वीमेन प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें गर्ल सेक्शन में माजरा की टीम सोलन की टीम को हराकर जीत हासिल की.वहीं, बॉयज सेक्शन में फाइनल मैच सिरमौर व बघाट क्लब सोलन की टीम द्वारा खेला गया, जिसमें बघाट क्लब सोलन की टीम विजेता रही. बता दें, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिकरत करनी थी, लेकिनकिन्हीं कारणों से वे इस कार्यक्रम में शरीक नही हो पाए.

प्रदेशभर से 14 टीमों ने लिया था हिस्सा: दरअसल, प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें गर्ल सेक्शन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं, बॉयज सेक्शन में प्रदेश भर से 8 टीमें आई थी. प्रतियोगिता में सिरमौर, सोलन,हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, माजरा,कंडाघाट की टीमों ने भाग लिया और करीब 250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि पहले दिन इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने किया था.

बच्चों को निशुल्क हॉकी का प्रशिक्षण देता हैं क्लब: प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल ने हॉकी क्लब सोलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए क्लब काफी अच्छा कार्य कर रहा है. बता दें कि हॉकी क्लब सोलन पिछले 4 वर्षो से लगातार सोलन में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, ग्रामीण स्तर तक हॉकी को बढ़ावा देने के लिए हॉकी क्लब निशुल्क बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण भी देते हैं.

ये भी पढ़ें: Hockey Club Tournament Solan: सोलन में राज्य स्तरीय ओपन Men And Women हॉकी प्रतियोगिता शुरू, मंत्री शांडिल बोले- स्टेडियम के लिए तलाशी जा रही जमीन

सोलन: ठोडो ग्राउंड सोलन में हॉकी क्लब सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ओपन मेन एंड वीमेन प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें गर्ल सेक्शन में माजरा की टीम सोलन की टीम को हराकर जीत हासिल की.वहीं, बॉयज सेक्शन में फाइनल मैच सिरमौर व बघाट क्लब सोलन की टीम द्वारा खेला गया, जिसमें बघाट क्लब सोलन की टीम विजेता रही. बता दें, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिकरत करनी थी, लेकिनकिन्हीं कारणों से वे इस कार्यक्रम में शरीक नही हो पाए.

प्रदेशभर से 14 टीमों ने लिया था हिस्सा: दरअसल, प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें गर्ल सेक्शन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं, बॉयज सेक्शन में प्रदेश भर से 8 टीमें आई थी. प्रतियोगिता में सिरमौर, सोलन,हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, माजरा,कंडाघाट की टीमों ने भाग लिया और करीब 250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि पहले दिन इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने किया था.

बच्चों को निशुल्क हॉकी का प्रशिक्षण देता हैं क्लब: प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल ने हॉकी क्लब सोलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए क्लब काफी अच्छा कार्य कर रहा है. बता दें कि हॉकी क्लब सोलन पिछले 4 वर्षो से लगातार सोलन में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, ग्रामीण स्तर तक हॉकी को बढ़ावा देने के लिए हॉकी क्लब निशुल्क बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण भी देते हैं.

ये भी पढ़ें: Hockey Club Tournament Solan: सोलन में राज्य स्तरीय ओपन Men And Women हॉकी प्रतियोगिता शुरू, मंत्री शांडिल बोले- स्टेडियम के लिए तलाशी जा रही जमीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.