ETV Bharat / state

साइबर ठगी का नया तरीका: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर मांगी बैंक डिटेल और OTP, खाते से गायब की पूरी रकम

सोलन शहर में साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है. शातिर अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर महिलाओं से उनकी बैंट डिटेल और OTP मांग रहे हैं. अब तक ऐसे 5-6 मामले सामने आ चुके हैं, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम पर लोगों के साथ ठगी हुई है.

साइबर ठगी का नया तरीका
साइबर ठगी का नया तरीका
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 1:03 PM IST

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम पर सोलन में हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड.

सोलन: देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के अलग-अलग मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब शातिरों ने ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका निकाला है. शातिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर लोगों से बैंक डिटेल और OTP मांग रहे हैं. जिसके बाद उनका पूरा खाता हैक हो जाता है और खाते की पूरी रकम गायब हो जाती है.

ऐसे ही कुछ मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से भी सामने आए हैं. जहां गर्भवती महिलाओं को इन दिनों कॉल करके उनसे बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड नंबर मांगे जा रहे हैं. जिसके बाद शातिर बैंक से पूरा पैसा उड़ा रहे हैं. शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं. अब तक करीब 5-6 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, जब इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन के जिला प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले उनके ध्यान में हैं और इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं से उनके बैंक डिटेल, आधार कार्ड नंबर और ओटीपी फोन पर नहीं पूछती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कुछ राशि सरकार द्वारा दी जाती है, जो कि सीधे ही उनके खातों में आती है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं घर में जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार करती हैं, लेकिन इन दिनों कॉल के माध्यम से कुछ लोग इस तरह के फ्रॉड कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के फ्रॉड में न फंसे. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार शिकायत के माध्यम से कारवाई भी अमल में ला रहा है.

ये भी पढ़ें: Cyber crime in Himachal : डेढ़ महीने में 2.68 करोड़ की साइबर ठगी, एक साल में साइबर लुटेरों ने की 798 फ्रॉड कॉल्स

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम पर सोलन में हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड.

सोलन: देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के अलग-अलग मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब शातिरों ने ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका निकाला है. शातिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर लोगों से बैंक डिटेल और OTP मांग रहे हैं. जिसके बाद उनका पूरा खाता हैक हो जाता है और खाते की पूरी रकम गायब हो जाती है.

ऐसे ही कुछ मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से भी सामने आए हैं. जहां गर्भवती महिलाओं को इन दिनों कॉल करके उनसे बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड नंबर मांगे जा रहे हैं. जिसके बाद शातिर बैंक से पूरा पैसा उड़ा रहे हैं. शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं. अब तक करीब 5-6 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, जब इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन के जिला प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले उनके ध्यान में हैं और इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं से उनके बैंक डिटेल, आधार कार्ड नंबर और ओटीपी फोन पर नहीं पूछती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कुछ राशि सरकार द्वारा दी जाती है, जो कि सीधे ही उनके खातों में आती है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं घर में जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार करती हैं, लेकिन इन दिनों कॉल के माध्यम से कुछ लोग इस तरह के फ्रॉड कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के फ्रॉड में न फंसे. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार शिकायत के माध्यम से कारवाई भी अमल में ला रहा है.

ये भी पढ़ें: Cyber crime in Himachal : डेढ़ महीने में 2.68 करोड़ की साइबर ठगी, एक साल में साइबर लुटेरों ने की 798 फ्रॉड कॉल्स

Last Updated : Apr 8, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.