ETV Bharat / state

PubG खेलते-खेलते हिमाचल से महाराष्ट्र पहुंच गया सोलन का नाबालिग

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला का एक नाबालिग पबजी गेम का टास्क पूरा करने के लिए महाराष्ट्र पहुंच गया. नाबालिग को महाराष्ट्र से ट्रेस कर लिया गया है और उसे लाने के लिए पुलिस और अभिभावक रवाना हो गए हैं.

Minor boy found in Maharashtra who missing from solan
Minor boy found in Maharashtra who missing from solan
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 1:07 PM IST

सोलन: पबजी गेम का टास्क पूरा करने के लिए नाबालिग हिमाचल से महाराष्ट्र पहुंच गया. नाबालिग को महाराष्ट्र से ट्रेस कर लिया गया है और उसे लाने के लिए पुलिस और अभिभावक रवाना हो गए हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है.

नाबालिग सोलन जिले के कुनिहार का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, सोलन के कुनिहार क्षेत्र से एक नाबालिग घर से अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो किशोर के मोबाइल का लोकेशन औरंगाबाद, महाराष्ट्र में पाया गया.

वीडियो.

इसके बाद वहां की पुलिस चाइल्ड यूनिट ने किशोर अपने पास रोक कर सुरक्षित रख लिया. अब युवक के गृह क्षेत्र कुनिहार से पुलिस की टीम सहित अभिभावक उसे लेने के लिए रवाना हो गए हैं. नाबालिग 17 फरवरी को लापता हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पिता ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लापता हो गया है वो कहीं नहीं मिल रहा. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और उसकी मोबाइल लोकेशन की जांच की.

पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक PubG गेम खेलते हुए उसके टास्क पूरा करने के चक्कर में घर से निकल गया. उसे यह भी खबर नहीं थी कि वह अपने घर से कई किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के जिला औरंगाबाद के मनमाड़ पहुंच गया है.

एएसपी ने की पुष्टि

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने सोलन में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के लापता होने की शिकायत 17 फरवरी को पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. जांच में पता चला कि किशोर महाराष्ट्र के मनमाड़ में है. वहां की पुलिस से संपर्क कर किशोर को पकड़ लिया गया है. नाबालिग को लेने अभिभावक और पुलिस महाराष्ट्र पहुंच गए हैं.

सोलन: पबजी गेम का टास्क पूरा करने के लिए नाबालिग हिमाचल से महाराष्ट्र पहुंच गया. नाबालिग को महाराष्ट्र से ट्रेस कर लिया गया है और उसे लाने के लिए पुलिस और अभिभावक रवाना हो गए हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है.

नाबालिग सोलन जिले के कुनिहार का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, सोलन के कुनिहार क्षेत्र से एक नाबालिग घर से अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो किशोर के मोबाइल का लोकेशन औरंगाबाद, महाराष्ट्र में पाया गया.

वीडियो.

इसके बाद वहां की पुलिस चाइल्ड यूनिट ने किशोर अपने पास रोक कर सुरक्षित रख लिया. अब युवक के गृह क्षेत्र कुनिहार से पुलिस की टीम सहित अभिभावक उसे लेने के लिए रवाना हो गए हैं. नाबालिग 17 फरवरी को लापता हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पिता ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लापता हो गया है वो कहीं नहीं मिल रहा. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और उसकी मोबाइल लोकेशन की जांच की.

पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक PubG गेम खेलते हुए उसके टास्क पूरा करने के चक्कर में घर से निकल गया. उसे यह भी खबर नहीं थी कि वह अपने घर से कई किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के जिला औरंगाबाद के मनमाड़ पहुंच गया है.

एएसपी ने की पुष्टि

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने सोलन में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के लापता होने की शिकायत 17 फरवरी को पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. जांच में पता चला कि किशोर महाराष्ट्र के मनमाड़ में है. वहां की पुलिस से संपर्क कर किशोर को पकड़ लिया गया है. नाबालिग को लेने अभिभावक और पुलिस महाराष्ट्र पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.