बद्दी/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की बागवानीया खड्ड में गुरुवार सुबह उस वक्त प्रवासी लोगों का जमघट लग गया, जब लाखों की तादाद में मछलियां खड्ड किनारे मृत मिली. जब इसकी सूचना प्रदूषण विभाग को मिली तो एससी प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर छानबीन के दौरान पाया कि एक निजी कीटनाशक उद्योग का केमिकल नाले में बहते हुए खड्ड तक पहुंच रहा था.
जिससे खड्ड का पानी पूरा सफेद हो गया और केमिकल के प्रभाव से लाखों की तादात में मछलियां मर गई. जिस पर प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर सैंपल भी उठाए और मौखिक जानकारी देते हुए एससी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर सैंपल एकत्रित कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी उद्योग ने नदी नालों में कैमिकल ना बहाया हो. कभी बरसात की आड़ में तो कभी रात के अंधेरे में फैक्ट्रियों का जहरीला केमिकल पानी में बहाया जाता है. कई फैकट्रियां जहरीला कैमिकल रात के अंधेरे और बरसात में नदियों, खड्डों में बहा देती हैं. पानी में कैमिकल मिलने से कई बार सैकड़ों मछलियों के साथ-साथ दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: इस चालक ने सुरक्षित बनाया ऑटो का सफर, अंदर बैठते ही अपने आप सेनिटाइज होती है सवारी