सोलनः जिला सोलन की रहने वाली हिमाक्षी ने हिमाचल का पूरे देश में नाम रोशन किया है. जनवरी महीने में असम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोलन की हिमाक्षी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीतने के बाद हिमाक्षी का चयन दिल्ली में हुई राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था. राष्ट्रीय स्तर पर हिमाक्षी को ब्रॉन्ज मेडल मिला था, लेकिन हिमाक्षी ने हार नहीं मानी.
हिमाक्षी ने खेलों को प्रमोट करने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही मुहिम 'खेलों इंडिया' में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है और अब असम के गुहाटी होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बता दें कि हिमाक्षी पिछले 2 साल से बॉक्सिंग के खेल में लगातार अपना दम दिखा रही हैं और इतने कम समय मे 20 डिस्ट्रिक्ट, 6 स्टेट, और 4 बार नेशनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. हिमाक्षी फीमेल बॉक्सिंग प्लेयर मैरी कॉम को अपना आदर्श मानती है. हिमाक्षी ने बताया कि वो बॉक्सिंग के साथ-साथ IAS परीक्षा उतीर्ण कर अपने माता-पिता और हिमाचल का नाम रोशन करना चाहती हैं.